रांचीः झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. राज्य सरकार की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. अब झारखंड में सभी स्कूल 21 जून तक बंद रहेंगे.
22 जून से खुलेंगे झारखंड के सभी स्कूल, भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला - रांची न्यूज
झारखंड में अब सभी स्कूल 22 जून को खुलेंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है. हालांकि क्लास 9 और 10 के विद्यार्थियों को राहत नहीं मिली है.
अब 22 जून से खुलेंगे स्कूलःझारखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त और सभी निजी विद्यालय में भीषण गर्मी को देखते हुए छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. अब झारखंड में सभी स्कूल 22 जून से खुलेंगे. हालांकि कक्षा 9 और 10 के बच्चों को इससे राहत नहीं दी गई है. कक्षा 9 और 10 के बच्चों की क्लासेज सुबह 7 से लेकर 11 बजे तक संचालित होंगी. वहीं केजी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के स्कूल अब 22 जून को खुलेंगे.
क्या है नया आदेशःझारखंड सरकार की स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से जारी पत्र में या लिखा गया है कि पूर्व में स्कूल खोलने को लेकर जो निर्देश जारी किया गया था उसमें पुनः आंशिक संशोधन किया जा रहा है. पूर्व में सभी स्कूलों को 19 जून से प्रारंभ करने का निर्देश जारी किया गया. लेकिन राज्य में अभी भी गर्मी का प्रकोप काफी ज्यादा है, ऐसे में क्लास केजी से लेकर 8 तक के बच्चों की छुट्टियां 21 जून तक बढ़ा दी गई हैं. आदेश में यह भी लिखा गया है कि इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई का जो नुकसान होगा उसकी भरपाई अलग से की जाएगी.
15 से खुलने वाले थे स्कूलःझारखंड में भीषण गर्मी का प्रकोप लोग झेल रहे हैं. गर्मी की वजह से लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं, इस दौरान कुछ लोगों की मौतें भी हुई हैं. यही वजह है सरकार की तरफ से स्कूलों को बंद करने का निर्णय फिर से लिया गया है. गौरतलब है कि 15 जून से ही झारखंड के सभी स्कूल गर्मी छुट्टी के बाद खुलने वाले थे लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए अब 22 जून को सभी स्कूल खुलेंगे.