झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने की बैठक, शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक की. इसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई. बाद में पदाधिकारियों ने संयुक्त सचिव को शिक्षकों की समस्याएं बताईं.

Teacher's union meeting on inter-district transfer online portal in Ranchi
अंतर जिला स्थानांतरण ऑनलाइन पोर्टल को शिक्षक संघ की बैठक

By

Published : Mar 17, 2021, 11:26 PM IST

रांची:अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने बनवाए जा रहे अंतर जिला स्थानांतरण ऑनलाइन पोर्टल को लेकर विशेष बैठक की. बाद में संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त सचिव के सामने शिक्षकों की समस्याएं रखीं. इस दौरान एक-एक बिंदु पर गहन विचार विमर्श हुआ.

ये भी पढ़ें-फंड को लेकर सड़कों पर डीयू के शिक्षक, कहा- कॉलेजों को डीयू से अलग करना चाहती है सरकार

इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के लिए पोर्टल

सरकार के संयुक्त सचिव गरिमा सिंह के नेतृत्व में इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के लिए पोर्टल बनवाया जा रहा है. विभाग पोर्टल के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट टीचर्स की भी मदद चाहता है. इधर, निदेशक और संयुक्त सचिव के साथ वार्ता में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रोन्नति मामले के साथ ही अधिकारियों से शिक्षकों पर रिपोर्ट का बोझ कम करने, निदेशक और अन्य पदाधिकारियों की ओर से शिक्षकों से उपेक्षापूर्ण और अमर्यादित आचरण बंद करने की मांग रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details