रांची:कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मारवाड़ी कॉलेज में यूजी, पीजी समेत सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया गया है. इससे पहले मारवाड़ी कॉलेज प्रबंधक की ओर से कहा गया था कि परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होगी, जिसका विरोध कई छात्र संगठनों ने किया था.
इसे भी पढे़ं: जून में होगी आकांक्षा-40 की प्रवेश परीक्षा, 18 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
रांची: मारवाड़ी कॉलेज में सभी परीक्षाएं होगी ऑनलाइन, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए लिया गया फैसला - झारखंड में कोरोना
झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. इसके रोकथाम के लिए लगातार सरकार पहल कर रही है. कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मारवाड़ी कॉलेज में यूजी, पीजी समेत सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया गया है.
छात्र हित में फैसला
कोरोना महामारी के दूसरे लहर को देखते हुए तमाम शिक्षण संस्थानों में एक बार फिर ऑनलाइन पठन-पाठन शुरू कर दिया है. कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय ने पहले यह निर्णय लिया था कि यूजी और पीजी की परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएगी, इस निर्णय का विरोध लगातार विद्यार्थियों की ओर से किया जा रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मारवाड़ी कॉलेज प्रबंधन की ओर से यूजी-पीजी समेत तमाम परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन किए जाने को लेकर फैसला लिया गया है और इसे लेकर नोटिस भी कॉलेज प्रबंधन की ओर से जारी कर दिया गया है. इधर और भी कई विश्वविद्यालय इस साल ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की दिशा में मंथन कर रहा है. जल्द ही छात्र हित में फैसला लिया जाएगा.
कोरोना का प्रकोप जारी
झारखंड में तेजी से कोरोना महामारी पैर पसार रहा है. स्कूल, कॉलेज, खिलाड़ी समेत विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना महामारी का प्रकोप देखा जा रहा है. इस महामारी से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है. छात्र हित में फैसला लेते हुए मारवाड़ी कॉलेज में ऑनलाइन परीक्षा लेने को लेकर फैसला लिया है.