झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अब तक मिले 35 लाख आवेदन, 20 फीसदी लोगों ने मांगा घर - मोरहाबादी मैदान रांची

झारखंड स्थापना दिवस से शुरू हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम बुधवार को मोरहाबादी मैदान में संपन्न हो रहा है. डेढ़ महीने चले कार्यक्रम में लोगों ने आवास से पेंशन तक की समस्याओं का समाधान कराया. पंचायत स्तर तक लगे शिविरों में करीब 25 लाख लोगों की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान कराया गया. शिविर में आए कुल आवेदन में से 20.46 फीसदी आवेदन सरकारी आवास योजना से संबंधित थे.

all-detail-of-sarkar-apke-dwar-karykram-on-two-year-of-hemant-government
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

By

Published : Dec 29, 2021, 9:39 AM IST

रांची:झारखंड स्थापना दिवस से प्रदेश में शुरू हुए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगे 6727 कैंप में 35 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं, जिनमें से 25 लाख लोगों की समस्याएं सुलझाई गईं हैं. खास बात यह है कि शिविर में सबसे ज्यादा आवेदन सरकारी आवास योजना से संबंधित थे. कुल आवेदन में से 20.46 फीसदी आवेदन सरकारी घर मांगने वालों के थे.

ये भी पढ़ें-दो साल में पहली बार सरकार पहुंची जनता के द्वार, अब योजनाओं में नहीं दिखेंगे बिचौलियेः सीएम हेमंत सोरेन

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 16 नवंबर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. तब से 28 दिसंबर तक 6727 कैंप लगाए गए. इन कैंप में 3,507,260 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 2,451,473 आवेदन को निष्पादित कर दिया गया. वहीं 58,652 आवेदन को रद्द कर दिया गया, जबकि 997,135 आवेदन लंबित है. अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को राज्यभर के विभिन्न जिलों में आयोजित 259 कैंपों में 104,291आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 8,219 आवेदन निष्पादित किए गए.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अब तक मिले 35 लाख आवेदन
आज संपन्न होगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

झारखंड स्थापना दिवस से शुरू हुआ आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान बुधवार को संपन्न होगा. मोरहाबादी मैदान में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक पंचायत स्तर पर आयोजित इस अभियान में यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लाभ पहुंचाने का विशेष अभियान सरकार ने शुरू किया था.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अब तक मिले 35 लाख आवेदन
अंतिम दिन लगे 259 कैंपआपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 28 दिसंबर तक राज्यभर में 6,727 कैंप लगाए गए. इससे पहले अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को विभिन्न जिलों में आयोजित 259 कैंपों में 104,291आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 8,219 आवेदन निष्पादित किए गए. आंकड़ों के मुताबिक आज प्राप्त आवेदनों में 44 आवेदन को खारिज कर दिया गया है. इसके साथ ही आज प्राप्त हुए आवेदनों में 96028 आवेदन लंबित रह गए हैं.

ई-श्रम पोर्टल से संबंधित काफी आवेदन

विभागवार सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा आवेदन आवास योजना के आए. राज्यभर में 16 नवंबर से 27 दिसंबर तक सरकारी आवास योजना से संबंधित आवेदन 717620 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो कुल आवेदन का 20.46 फीसदी है. जबकि अंतिम दिन 28 दिसंबर को 26598 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसी तरह से ई श्रम पोर्टल के माध्यम से आवेदन 213212 आवेदन 27 दिसंबर तक प्राप्त हुए और अंतिम दिन 28 दिसंबर को 4380 आवेदन प्राप्त हुआ.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अब तक मिले 35 लाख आवेदन

पेंशन और खाद्य सुरक्षा से जुड़े मामले भी खूब आए

स्वास्थ्य एवं पोषण विभाग से जुड़ी आवेदनों की संख्या सरकारी रिकॉर्ड में 27 दिसंबर तक 491446 रही, जबकि 28 दिसंबर को अंतिम दिन 14111 आवेदन जमा हुए. इसी तरह से झारखंड खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 696168 आवेदन 27 दिसंबर तक प्राप्त हुए और अंतिम दिन 28 दिसंबर को 26570 आवेदन सरकार के पास पहुंचे. पेंशन से संबंधित मामले भी बड़ी संख्या में सरकार को प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत 27 दिसंबर तक 60138 एक आवेदन प्राप्त हुए जबकि अंतिम दिन 28 दिसंबर को 17478 आवेदन प्राप्त हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details