रांची:चक्रवाती तूफान यास 130-140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ओडिशा के तट से टकराया है. यह 27 मई की सुबह झारखंड तक पहुंचने की संभावना है. लेकिन चक्रवाती तूफान का असर झारखंड में बुधवार से ही दिखने लगा. सुबह से ही राज्य के लगभग सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हो रही है. झारखंड में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 45.6मिमी मांडर(रांची) में दर्ज की गई. उच्चतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज की गई. गुरुवार को मौसम में बदलाव का यह असर और बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें:ओडिशा तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ा 'यास', झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट
दो दिनों के लिए अलर्ट जारी
यास चक्रवाती तूफान के मद्देनजर मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 26 और 27 मई को झारखंड के लगभग सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. चक्रवात यास का सबसे ज्यादा असर झारखंड के दक्षिणी भाग पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला और सिमडेगा में होने की संभावना है. रांची, हजारीबाग, बोकारो, गुमला, रामगढ़ और खूंटी जिले के साथ उत्तर पश्चिमी जिलों पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 50-70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. राज्य में चक्रवाती तूफान का प्रभाव 28 मई तक देखने को मिल सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 27 मई को यास के झारखंड में प्रवेश करने के साथ इसका प्रभाव और व्यापक हो जाएगा. इसके कारण पलामू और गढ़वा में भारी बारिश होने की संभावना है. बोकारो और हजारीबाग में भी कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है.