रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम एक बार फिर पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए हैं. मंगलवार की देर शाम विधायक दल की बैठक कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में संपन्न हुई. जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को अधिकृत किया.
झारखंड विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने वाली कांग्रेस हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली महागठबंधन सरकार में अहम किरेदार निभाएगी. मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक राजधानी रांची के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में हुई. इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता का चयन किया गया. आलमगीर आलम को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने आलमगीर आलम के नाम का प्रस्ताव दिया और राजेंद्र सिंह ने उनका समर्थन किया.
सर्वसम्मति से आलमगीर आलम बने विधायकों के नेता
बैठक के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को अधिकृत किया था. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने सभी विधायकों से राय लेने की बात कही. जिसके बाद सभी विधायकों से अलग-अलग बात की गई और विधायक दल के नेता के रूप में आलमगीर आलम के नाम पर अंतिम मुहर लगी. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विधायक दल की नेता के लिए चुनाव प्रक्रिया की गई और सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल की नेता के रूप में आलमगीर आलम को चुना गया है.
इसे भी पढ़ें- हेमंत के आवास पहुंचे विजयी उम्मीदवारों ने किया दावा, कहा- राज्य में नहीं लागू होने देंगे NRC
तीसरी बार विधायक दल के नेता चुने गए आलमगीर
वहीं, स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष टीएस सिंह देव ने इसकी अधिकृत रूप से घोषणा की. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के प्रस्तावित नाम के बाद विधायक दल के नेता के रूप में आलमगीर आलम को चुना गया है. इस मौके पर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने शीर्ष नेतृत्व की ओर से उन पर तीसरी बार भरोसा जताए जाने पर शीर्ष नेतृत्व और नवनिर्वाचित विधायकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह विधायक दल के नेता के रूप में सभी को साथ लेकर चलेंगे और झारखंड के लोगों को जो वादा किया है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे.