रांची: जिले के लॉ शिक्षण संस्थान की छात्रा से पिस्टल की नोक पर दुष्कर्म मामले के 12 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए आरोपियों में कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी सुनील मुंडा, कुलदीप उरांव, सुनील उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उरांव, नवीन उरांव, अमन उरांव, बसंत कच्छप, रवि उरांव, रोहित उरांव और ऋषि उरांव शामिल है. इनमें सुनील मुंडा के पास से ही हथियार और छात्रा का मोबाइल बरामद किया गया था. वहीं, इस शर्मसार कर देनी वाली वारदात से राज्य के साथ-साथ पूरे देश में गुस्सा है. जिसके चलते बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की.
कैसी हुई थी घटना
लॉ की छात्रा ने कांके थाने में एफआइआर दर्ज की. जिसमें छात्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे मेसरा स्थित एक संस्थान में पढ़ने वाले छात्र के साथ घूमकर वह लौट रही थी. उसी दौरान संग्रामपुर बस स्टॉप की शेड में बैठी थी. जहां एक कार आकर रुकी, जिसमें छह से सात लोग बैठे थे. पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे. सभी उतरे और बदतमीजी करने लगे. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी और छात्रा का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद उसे जबरन खींच कर बाइक में बैठाने लगे. इस दौरान छात्रा जोर-जोर से चिल्ला रही थी, लेकिन सुनसान जगह होने की वजह से किसी ने आवाज नहीं सुनी.
वहीं, छात्रा हाथ जोड़कर विनती करती रही थी, लेकिन किसी ने रहम नहीं की. बारी-बारी से सभी ने दुष्कर्म किया. इसके बाद ओवरब्रिज के पास उसे छोड़ दिया गया. वहां फिर से एक लाल रंग की बोलेरो पहुंची. जिसमें दुष्कर्म करने वाले दो बदमाश थे. उन बदमाशों ने ही उसे संजीवनी नर्सिंग तक पहुंचाया. जहां उसका दोस्त बंधक बना था.
सहेली से बताई घटना, फिर मां को किया कॉल
छात्रा किसी तरह हॉस्टल पहुंची उसकी हालत देखकर हॉस्टल की एक सहेली ने पूछा कि क्या हुआ, इतने में वह रो पड़ी. इसके बाद पूरी बात बताई. फिर मां को कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद मां-पिता रांची पहुंचे और पीड़िता परिजनों के साथ कांके थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई.