झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः सामूहिक दुष्कर्म की वारदात पर अभिनेता अक्षय कुमार ने जताई नराजगी, की सख्त कानून की मांग - gangrape with student

राजधानी रांची की लॉ छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म को लेकर राज्य के साथ ही पूरे देशभर के लोगों में आक्रोश है. सभी एक सुर में इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वहीं, बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्वीट के जरिए इसके खिलाफ सख्त कानून की मांग की. इस ट्वीट में उन्होंने घटना को लेकर नराजगी जाहिर की है.

Akshay Kumar tweeted on Ranchi gangrape
अक्षय कुमार का रांची गैंगरेप पर किया ट्वीट

By

Published : Nov 30, 2019, 12:37 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 1:44 PM IST

रांची: जिले के लॉ शिक्षण संस्थान की छात्रा से पिस्टल की नोक पर दुष्कर्म मामले के 12 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए आरोपियों में कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी सुनील मुंडा, कुलदीप उरांव, सुनील उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, राजन उरांव, नवीन उरांव, अमन उरांव, बसंत कच्छप, रवि उरांव, रोहित उरांव और ऋषि उरांव शामिल है. इनमें सुनील मुंडा के पास से ही हथियार और छात्रा का मोबाइल बरामद किया गया था. वहीं, इस शर्मसार कर देनी वाली वारदात से राज्य के साथ-साथ पूरे देश में गुस्सा है. जिसके चलते बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की.

कैसी हुई थी घटना
लॉ की छात्रा ने कांके थाने में एफआइआर दर्ज की. जिसमें छात्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे मेसरा स्थित एक संस्थान में पढ़ने वाले छात्र के साथ घूमकर वह लौट रही थी. उसी दौरान संग्रामपुर बस स्टॉप की शेड में बैठी थी. जहां एक कार आकर रुकी, जिसमें छह से सात लोग बैठे थे. पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे. सभी उतरे और बदतमीजी करने लगे. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी और छात्रा का मोबाइल छीन लिया. इसके बाद उसे जबरन खींच कर बाइक में बैठाने लगे. इस दौरान छात्रा जोर-जोर से चिल्ला रही थी, लेकिन सुनसान जगह होने की वजह से किसी ने आवाज नहीं सुनी.

वहीं, छात्रा हाथ जोड़कर विनती करती रही थी, लेकिन किसी ने रहम नहीं की. बारी-बारी से सभी ने दुष्कर्म किया. इसके बाद ओवरब्रिज के पास उसे छोड़ दिया गया. वहां फिर से एक लाल रंग की बोलेरो पहुंची. जिसमें दुष्कर्म करने वाले दो बदमाश थे. उन बदमाशों ने ही उसे संजीवनी नर्सिंग तक पहुंचाया. जहां उसका दोस्त बंधक बना था.

सहेली से बताई घटना, फिर मां को किया कॉल
छात्रा किसी तरह हॉस्टल पहुंची उसकी हालत देखकर हॉस्टल की एक सहेली ने पूछा कि क्या हुआ, इतने में वह रो पड़ी. इसके बाद पूरी बात बताई. फिर मां को कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद मां-पिता रांची पहुंचे और पीड़िता परिजनों के साथ कांके थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई.

रिमांड पर लेगी पुलिस
पुलिस आरोपियों को दुष्कर्म के केस में रिमांड करेगी. पुलिस सभी आरोपियों का अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार सुनील मुंडा पेटी कांट्रेक्ट पर काम करने वाला ठेकेदार है. इसके अलावा जमीन कारोबारियों से जुड़कर जमीनों पर कब्जा दिलाने और चारदीवारी कराने का काम करता है. पुलिस उसकी हर गतिविधियों का पता लगा रही है. बता दें कि बीते मंगलवार शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच पिस्टल की नोक पर 12 बदमाशों ने छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म किया था. पीडिता की शिकायत के बाद सभी आरोपियों को बुधवार की पूरी रात छापेमारी कर दबोच लिया गया था.

पुलिस ने की जांच
घटना के बाद शुक्रवार को फिर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. मौके पर मुख्यालय वन के डीएसपी और कांके थानेदार पहुंचे थे. इधर, पीड़िता का मेडिकल और कोर्ट में बयान के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पीड़िता फिलहाल परिजनों के साथ भेज दी गई है.

अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'हैदराबाद, तमिलनाडु और रांची में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ हुई गैंग रेप की घटनाओं के बारे में कहा कि ये हमें एहसास कराती हैं कि हमारा समाज कितना नीचे चला गया है. निर्भया कांड को आज 7 साल बीत गए, लेकिन ऐसा लगता है, जैसे हमारी नैतिकता मर गई है. हमें बेहद सख्त कानून की जरूरत है. यह रुकना चाहिए'.

ये भी पढ़ें-रांची के एक यूनिवर्सिटी की छात्रा से 12 लोगों ने किया गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि, छात्रा के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म में सभी 11 आरोपियों की अदालत में पेशी के बाद 2 दिसंबर तक जेल भेजा है, जबकि मुख्य आरोपी को आर्म एक्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी फहीम किरमानी की अदालत में पेशी के बाद 13 दिसंबर तक जेल भेजा गया है. इनकी अगली सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी.

Last Updated : Nov 30, 2019, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details