झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के वादाखिलाफी को जनता के बीच ले जाएगी आजसू, जानें कब-कब होगा कार्यक्रम - Sudesh Mahto

झारखंड में संगठन को गतिशील, संघर्षशील और चिंतनशील बनाने को लेकर आजसू जिला प्रभारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक आजसू प्रमुख सुदेश महतो (Sudesh Mahto) के नेतृत्व में हुई. बैठक में राज्य सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में कई कार्यक्रमों का ऐलान किया गया है.

ETV Bharat
आजसू की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jul 5, 2021, 7:48 PM IST

रांची:संगठन मजबूती और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर आजसू केंद्रीय कार्यालय में जिला प्रभारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड स्तर तक पार्टी संगठन के पुर्नगठन और विस्तार, सदस्यता अभियान आरंभ करने, वर्तमान सरकार के कामकाज की समीक्षा, पार्टी के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा, पंचायत और नगर इकाई चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी, कोरोना संक्रमण और उससे उपजे हालात और टीकाकरण जागरूकता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

इसे भी पढे़ं: समस्याओं को विधायक दल की बैठक में रखें, होगा निदान: मंत्री आलमगीर आलम


संगठन को गतिशील, संघर्षशील और चिंतनशील बनाने पर जोर
बैठक को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा, कि हमें आनेवाली चुनौतियों का सामना करने के लिए संघर्षशील, गतिशील और चिंतनशील होना होगा. उन्होंने कहा, कि राजनीति के दो ही पहलू होते हैं, सत्ता और संघर्ष, जो हमारी पहचान है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने सामाजिक और राजनीतिक दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने की बात करते हुए कहा, कि हमें जनता की आवाज बनना होगा, जनता के हक और अधिकार की लड़ाई का नेतृत्व करना ही विपक्ष का मूल कर्तव्य है. उन्होंने कहा, कि आजसू पार्टी ओबीसी आरक्षण, स्थानीय नीति, शिक्षा, रोजगार और राज्य के संसाधन के दोहन के खिलाफ मुखर होगी.

आजसू की प्रेस कॉन्फ्रेंस



बैठक में इन कार्यक्रमों पर लिया गया निर्णय

  • 15 जुलाई तक सभी प्रखंड में प्रखंड सम्मेलन और प्रखंड समिति का पुनर्गठन एवं विस्तार का निर्णय
  • जेएमएम महागठबंधन की सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में आजसू पार्टी 8 अगस्त यानी झारखंड के वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर हर प्रखंड में सामाजिक न्याय मार्च की शुरुआत करेगी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपेगी.
  • आजसू पार्टी 9 अगस्त को पूरे प्रदेश में विश्व आदिवासी दिवस मनाएगी.


इसे भी पढे़ं: मुख्यमंत्री जी मैं पूरी तरह ठीक हूं, अब दे दें शिक्षा विभाग- जगरनाथ महतो


15 सितंबर तक प्रत्येक जिला में जिला सम्मेलन का आयोजन

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया, कि 15 सितंबर से पहले सभी जिला में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा और प्रखंड स्तर पर आयोजित कार्यशाला में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और केंद्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे.



कोरोना से मरनेवालों के परिजनों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेगी आजसू पार्टी
आजसू पार्टी कोरोना से मरनेवालों का प्रखंड स्तर पर डाटा इकठ्ठा करेगी और उनके हक, अधिकार के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी. जल्द ही पूरे राज्य में कोरोना से मरनेवालों का डाटा इकट्ठा करने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: मंत्री बनना चाहते हैं विधायक इरफान अंसारी, जानिए किससे मांगा इस्तीफा



2021 की जनगणना में ओबीसी का आंकड़ा सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार को पत्र

वर्तमान सरकार ने साल 2021 को नियुक्ति वर्ष का नाम दिया है, लेकिन हकीकत के धरातल पर तस्वीर उलट नजर आती है. जेएमएम महागठबंधन की सरकार ने स्थानीय नीति को अभी तक स्पष्ट ही नहीं किया और स्थानीय नीति के बिना नियोजन नीति का कोई अर्थ नहीं बनता.


बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, गिरिडीह सांसद और वरीय उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, विधायक सह पार्टी के महासचिव लम्बोदर महतो, पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, पार्टी की संगठन सचिव शालिनी गुप्ता, पूर्व विधायक सह पार्टी के उपाध्यक्ष अकील अख्तर और कुशवाहा शिवपूजन मेहता, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय प्रवक्ता मनोज सिंहा, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता, महिला मोर्चा की केंद्रीय संगठन सचिव वर्षा गाड़ी और सभी जिला प्रभारी के साथ-साथ जिलाध्यक्ष शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details