रांची:आजसू पार्टी की बुद्धिजीवी इकाई अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच का रविवार को प्रतिनिधि सम्मेलन पार्टी के प्रधान कार्यालय में हुआ (AJSU Party intellectual wing conference). बुद्धिजीवी मंच के इस प्रतिनिधि सम्मेलन में पूर्व उपमुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि राज्य की सरकार जनता को पढ़ाई, दवाई और न्याय देने में असफल रही है. सुदेश महतो ने कहा कि आज तक सरकरा राज्य में प्लस 2 के विद्यार्थियों को किताब उपलब्ध नहीं करा सकी है. उन्होंने राज्य में आयुष्मान भारत योजना के हाल पर भी सवाल उठाए.
ये भी पढ़ें:आजसू पार्टी का धरना, ओबीसी आरक्षण के बाद नगर निकाय चुनाव कराने की मांग
रांची में आजसू पार्टी की बुद्धिजीवी इकाई का सम्मेलन हुआ. इस कार्यक्रम में सुदेश पहतो से हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में आज छोटे छोटे मामलों में न्याय पाने के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश को अब पार्टी की नहीं बल्कि एक लीडर की जरूरत है, अगर लीडर अच्छा नहीं रहेगा तो पार्टी कोई भी हो सरकार बेहतरीन परफॉरमेंस नहीं दे सकेगी.
सुदेश महतो, आजसू सुप्रीमो
पूर्व डिप्टी सीएम बुद्धिजीवी मंच के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह राज्य के हर पंचायत में कम से कम 02-02 ऐसा समर्पित कार्यकर्ता तैयार करें जो गोल्डन कार्यकर्ता हो. जो अपने अपने पंचायत में समस्याओं को जानें उसकी वजहों पर शोध करें और फिर जहां तक संभव हो उसके समाधान की राह खोजें ताकि जनता में विश्वास पैदा हो.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में ओबीसी की हकमारी हो रही है, सरकार की मंशा ही नहीं है कि वह पिछड़ी जातियों को उनके अधिकार दिलाये, ऐसे में साफ है कि वर्तमान सरकार सिर्फ पॉलिटिकल बातें करती है.