रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है और आज आजसू पार्टी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झारखंड विधानसभा घेराव का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. वहीं, सदन के बाहर आजसू विधायक लंबोदर महतो अपने हाथ तख्ती लेकर प्रदर्शन करते नजर आए.
इसे भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा-स्थानीय नियोजन नीति में 1932 का खतियान हर हाल में होगा लागू
सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू कराने की मांग पार्टी की ओर से लगातार की जा रही है और इसी के तहत आज विधानसभा घेराव का आयोजन किया गया था. लेकिन सरकार हर थाने और चौक-चौराहे पर बैरिकेडिंग लगा रखी है. पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेट की तैनाती करके रखी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार बौखला गई है और जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह आवाज अब दबने वाली नहीं है. जिस तरीके से कल रात से ही आजसू पार्टी के समर्थकों की गाड़ियों को पुलिस रोक रही है. इससे साफ हो गया है कि सरकार झारखंड के हितों के बारे में नहीं सोचती है.
आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि झारखंड में 1932 के खतियान यानी अंतिम सेटलमेंट के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति बनाने की मांग की जा रही है. सरकार को यह मांग पूरी करनी ही होगी अन्यथा यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा.