झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में स्थानीय नीति की मांग को लेकर सदन के बाहर आजसू का प्रदर्शन, कहा- जनता की आवाज दबा रही सरकार - Ranchi news in Hindi

झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन के बाहर आजसू विधायक लंबोदर महतो 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति की मांग को लेकर प्रदर्शन करते दिखे. उन्होंने कहा कि सरकार बौखलाहट में जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. सरकार यह मांग पूरी नहीं करेगी तो आंदोलन चलता रहेगा.

Jharkhand News
Jharkhand News

By

Published : Mar 7, 2022, 12:58 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 1:44 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है और आज आजसू पार्टी के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर झारखंड विधानसभा घेराव का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था. वहीं, सदन के बाहर आजसू विधायक लंबोदर महतो अपने हाथ तख्ती लेकर प्रदर्शन करते नजर आए.

इसे भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा-स्थानीय नियोजन नीति में 1932 का खतियान हर हाल में होगा लागू


सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू कराने की मांग पार्टी की ओर से लगातार की जा रही है और इसी के तहत आज विधानसभा घेराव का आयोजन किया गया था. लेकिन सरकार हर थाने और चौक-चौराहे पर बैरिकेडिंग लगा रखी है. पुलिस अधिकारियों और मजिस्ट्रेट की तैनाती करके रखी गई है. उन्होंने कहा कि सरकार बौखला गई है और जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन यह आवाज अब दबने वाली नहीं है. जिस तरीके से कल रात से ही आजसू पार्टी के समर्थकों की गाड़ियों को पुलिस रोक रही है. इससे साफ हो गया है कि सरकार झारखंड के हितों के बारे में नहीं सोचती है.

आजसू विधायक लंबोदर महतो

आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि झारखंड में 1932 के खतियान यानी अंतिम सेटलमेंट के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति बनाने की मांग की जा रही है. सरकार को यह मांग पूरी करनी ही होगी अन्यथा यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा.

Last Updated : Mar 7, 2022, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details