नई दिल्ली: झारखंड से आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश मुझसे दिल्ली में मिले हैं, झारखंड में दुमका और बेरमो में विधानसभा उपचुनाव होने हैं. उसके लिए उन्होंने समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा कि दीपक प्रकाश कह रहे थे कि हमलोगों को एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए.
झारखंड विधानसभा उपचुनाव: सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी बोले- बेरमो सीट से आजसू को चुनाव लड़ने दे BJP - etv bharat interview with AJSU MP Chandra Prakash Chaudhary
झारखंड में बेरमो और दुमका विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने चंद्र प्रकाश चौधरी से मुलाकात कर दोनों सीटों पर समर्थन मांगा है, लेकिन आजसू ने बेरमो सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया है.
इसे भी पढे़ं:- विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन, लैंड म्यूटेशन बिल वापस लेने की मांग
झारखंड में बेरमो और दुमका में विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने चंद्र प्रकाश चौधरी से मुलाकात कर दोनों सीटों पर समर्थन मांगा है, लेकिन आजसू ने बेरमो सीट पर दावा कर दिया है. 20 साल से बीजेपी और आजसू का गठबंधन था, लेकिन झारखंड विधानसभा चुनाव बीजेपी से अलग होकर आजसू चुनाव लड़ी थी. विधानसभा चुनाव में बेरमो में आजसू ने प्रत्याशी उतारा था और आजसू प्रत्याशी को करीब 17000 वोट भी मिले थे, इसलिए बेरमो उपचुनाव में आजसू लड़ना चाहती है.