झारखंड

jharkhand

हटिया स्टेशन पर खड़े यात्री कोच से एयर गन और यूनिफॉर्म मिले, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Nov 9, 2020, 10:19 PM IST

रांची रेल मंडल के हटिया स्टेशन यार्ड पर सोमवार को खड़े एक यात्री कोच से एक एयर गन और एक शर्ट मिला है. हटिया जीआरपी ने इसे जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में सनहा दर्ज कर लिया गया है.

Air gun and uniform received from passenger coach at Hatia station
हटिया स्टेशन पर खड़े यात्री कोच से एयर गन और यूनिफॉर्म मिले

रांची:रांची रेल मंडल के हटिया स्टेशन यार्ड पर सोमवार को खड़ी एक यात्री कोच से एक एयर गन और एक वर्दी का शर्ट मिला है. हटिया जीआरपी ने इसे जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में सनहा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-आदिवासी धर्म कोड की मांग पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, राष्ट्रपति से मुलाकात करने की तैयारी
कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉक डाउन की वजह से ट्रेनों का परिचालन सामान्य नहीं है. वहीं रांची रेल मंडल के आरपीएफ की टीम प्लेटफार्म और रेलवे से संबंधित जगहों पर पेट्रोलिंग कर रेल संपत्ति की सुरक्षा में जुटी है. इस दौरान सोमवार को हटिया स्टेशन यार्ड के लाइन संख्या 8 पर खड़े एक यात्री कोच के सीट संख्या 4 के नीचे एक एयर गन और एक यूनिफार्म का शर्ट बरामद किया गया. इस पर लाल रंग से लायन गार्ड का लोगो लगा था. इसकी जानकारी जीआरपी थाना हटिया को दी गई है . मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने एयर गन और यूनिफॉर्म को जब्त कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details