रांची:झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए एयर एंबुलेंस सुविधा का लाभ अब राज्य वासियों को मिलने लगा है. रविवार को रामगढ़ जिले के कुंज बिहारी राय ने एयर एंबुलेंस का लाभ उठाया. जानकारी के अनुसार, 73 वर्षीय कुंज बिहारी राय दिल के मरीज हैं. रविवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. जिसके बाद उनके परिजनों ने एयर एंबुलेंस के लिए आवेदन दिया. आवेदन मिलते ही राज्य नागर विमानन की तरफ से तुरंत ही मरीज को एयर एंबुलेंस सेवा मुहैया करा दी गई.
Ranchi News: एयर एंबुलेंस सेवा का लोगों को मिलने लगा लाभ, 73 वर्षीय बुजुर्ग को किया गया एयरलिफ्ट
रामगढ़ के रहने 73 वर्षीय वृद्ध ने झारखंड में शुरू किए गए एयर एंबुलेंस सुविधा का लाभ उठाया. इस दौरान उनके परिजनों ने सरकार का आभार जताया.
एयर एंबुलेंस सेवा की सुविधा मिलने के बाद मरीज के परिजनों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार भी जताया. परिजनों ने बताया कि जितनी आसानी से वर्तमान में एयर एंबुलेंस की सुविधा मिल रही है. कुछ दिन पहले तक इस सुविधा के लिए राज्य वासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन, सरकार के बेहतर प्रयास की वजह से अब आम लोगों को भी आसानी से एयर एंबुलेंस मुहैया हो पा रहा है.
28 अप्रैल को सीएम हेमंत सोरेन ने किया था उद्घाटन: मालूम हो कि शुक्रवार यानी 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयर एंबुलेंस सुविधा का उद्घाटन किया है, जिसका लाभ लोगों को अब मिल रहा है. राज्य सरकार और रेड बर्ड एयरवेज कंपनी के सहयोग से राज्य वासियों के लिए सस्ते दर पर एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई है. बता दें कि रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और लखनऊ जैसे जगहों के लिए लोगों को एयर एंबुलेंस सुविधा दी जा रही है, जिससे लोग कम समय में बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए देश के बड़े अस्पताल में पहुंच सकते हैं.