झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के चुनावी समर में AIMIM ने मारी एंट्री, पहले चरण के लिए की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

झारखंड विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने भी एंट्री मार दी है. पहले चरण के लिए पार्टी ने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. झारखंड में 30 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है.

By

Published : Nov 8, 2019, 7:53 PM IST

AIMIM ने की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

रांची: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. झारखंड में पहले चरण के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है. पहले चरण के लिए जिन तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा पार्टी ने की है, उनमें विश्रामपुर से अशर्फी चंद्रवंशी, लोहरदगा से अर्जुन टोप्पो और लातेहार से प्रदीप गंझू शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

पहले चरण के सभी उम्मीदवार दलित और आदिवासी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पिछले महीने रांची में अपने सभा में यह ऐलान किया था, कि उनकी पार्टी इस साल (2019) झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ेगी. रांची में अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हमारी पार्टी मुसलमानों, ईसाइयों, आदिवासियों और अन्य धर्मनिरपेक्ष विचारधारा वाले लोगों को एकजुट करेगी और देश के इस हिस्से में अपना राजनीतिक आधार बढ़ाएगी. इसी तर्ज पर एआईएमआईएम ने झारखंड चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें:-तेजस्वी यादव का दावा- हेमंत बड़े भाई, उनके नेतृत्व पर विपक्षी दलों को पूरा यकीन

झारखंड में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद
एआईएमआईएम के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने पहले ही कहा था कि दलितों और आदिवासियों को आगे बढ़ाएंगे. उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पहले चरण के लिए 3 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जिनमें से कोई भी अल्पसंख्यक समुदाय का नहीं है. उन्होंने बताया कि जिन तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है वे सभी आदिवासी और पिछड़े वर्ग से आते हैं. चंदन सिंह के अनुसार उनकी पार्टी का लक्ष्य है कि वह झारखंड में बेहतर प्रदर्शन करें, ताकि सामाजिक समरसता के तहत झारखंड का विकास किया जा सके.

इसे भी पढे़ं:-महागठबंधन में आज होगा सीटों का ऐलान, JMM- 42, कांग्रेस-30 और RJD को 7 सीट!

चुनाव प्रचार के लिए आयेंगे एआईएमआईएम सुप्रीमो
पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद ओवैसी की पार्टी अगले चरण के उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द करेगी. पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष हुब्बान मलिक ने बताया कि एआईएमआईएम झारखंड विधानसभा चुनाव में 16 से 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि उनकी पार्टी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. वहीं, पहले चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद यह तय है कि ओवैसी खुद झारखंड में चुनावी सभा करने के लिए आएंगे. ओवैसी के कार्यक्रमों की घोषणा जल्द ही पार्टी करेगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details