झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रोहिणी नक्षत्र से पहले 4228 क्विंटल धान का बीज किसानों तक पहुंचाने का लक्ष्य, नहीं होने देंगे कालाबाजारी: बादल पत्रलेख

झारखंड के कृषि विभाग ने कृषि कैलेंडर जारी किया था, इस कैलेंडर के अनुसार 25 मई को बीज दिवस मनाया जाना है, जो स्थगित कर दिया गया है. बादल पत्रलेख ने कहा कि किसानों को धान के बीज और खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी.

agriculture-minister-said-target-of-4228-quintal-paddy-seeds-delivered-to-farmers-before-rohini-nakshatra
रोहिणी नक्षत्र से पहले 4228 क्विंटल धान का बीज किसानों तक पहुंचाने का लक्ष्य

By

Published : May 16, 2021, 8:27 PM IST

रांचीः झारखंड के कृषि विभाग ने जो कृषि कैलेंडर जारी किया था उसके अनुसार 25 मई को सभी प्रखंडों में बीज दिवस मनाया जाना है, लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि है कि राज्य के किसानों को बीज और खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी और इसे लेकर कृषि विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

क्या कहते हैं कृषि मंत्री

यह भी पढ़ेंःअटल मोहल्ला क्लीनिक में लाखों की दवाई हो रही बर्बाद, स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आपदा की घड़ी में कृषि विभाग ने अवसर के रूप में बदलने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि 12 मई को गोड्डा में किसानों में बीच बीज वितरण किया गया. गोड्डा में 1000 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है. वहीं, 300 क्विंटल धान के बीज साहिबगंज भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि रोहिणी नक्षत्र शुरू होने से पहले 4228 क्विंटल धान के बीज किसानों तक पहुंचाई जाएगी. इस वर्ष किसानों को समय से पहले बीज मुहैया कराई जाएगी.

ऑर्डर के अनुरूप जिलों को बीज की आपूर्ति

बादल पत्रलेख ने कहा कि जिलों की ओर से जितना ऑर्डर आता है, उसी को प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति की जाती है. उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को सबसे ज्यादा बीज और खाद की जरूरत पड़ती है. महामारी को देखते हुए पिछले वर्ष खाद की कीमत जितनी रखी गई थी, उतनी कीमत में ही किसानों को खाद उपलब्ध कराया जाएगा.

कालाबाजारी रोकने को लेकर विभागीय सचिव को निर्देश

कृषि मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष किसानों को खाद ब्लैक मार्केट से खरीदना पड़ा था. इस वर्ष भी शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि विभागीय सचिव और डायरेक्टर को निर्देश दिया, ताकि खाद की कालाबाजारी ना हो सके. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो टास्क फोर्स बनाकर कार्रवाई की जाएगी. बादल पत्रलेख ने कहा कि झारखंड के बने 20 साल हो गए, लेकिन पहली बार कृषि कैलेंडर बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details