रांचीः झारखंड के कृषि विभाग ने जो कृषि कैलेंडर जारी किया था उसके अनुसार 25 मई को सभी प्रखंडों में बीज दिवस मनाया जाना है, लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि है कि राज्य के किसानों को बीज और खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी और इसे लेकर कृषि विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःअटल मोहल्ला क्लीनिक में लाखों की दवाई हो रही बर्बाद, स्वास्थ्य विभाग पर सवालिया निशान
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आपदा की घड़ी में कृषि विभाग ने अवसर के रूप में बदलने की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि 12 मई को गोड्डा में किसानों में बीच बीज वितरण किया गया. गोड्डा में 1000 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है. वहीं, 300 क्विंटल धान के बीज साहिबगंज भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि रोहिणी नक्षत्र शुरू होने से पहले 4228 क्विंटल धान के बीज किसानों तक पहुंचाई जाएगी. इस वर्ष किसानों को समय से पहले बीज मुहैया कराई जाएगी.