झारखंड

jharkhand

नौकरी की मांग करने वाले लोगों से कृषि मंत्री ने की मुलाकात, कहा- जल्द मांगों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Nov 4, 2020, 9:22 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 10:06 PM IST

रांची के मोरहाबादी में आठ संस्थान के लोगों ने नौकरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, उनसे बुधवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मुलाकात की. इस दौरान सभी ने अपनी समस्याओं को रखा.

नौकरी की मांग करने वाले लोगों से कृषि मंत्री ने किया मुलाकत
Agriculture Minister met protested people seeking jobs in ranchi

रांची: आठ संस्थान के लोग जिन्होंने पिछले दिनों नौकरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, उनसे बारी-बारी से कृषि मंत्री बादल ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बुधवार को मुलाकात की. इस दौरान सभी ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा, जिस पर मंत्री बादल पत्रलेख ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों की दिशा में कार्य किए जाएंगे.

देखें पूरी खबर


अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 8 संस्थानों के लोग रांची के मोरहाबादी में धरने पर बैठे थे, उस दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उपचुनाव संपन्न होने के बाद उनके साथ वार्ता की जाएगी. इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मंत्री बादल पत्रलेख को जिम्मेवारी सौंपी थी. इसी को ध्यान में रखते हुए उपचुनाव संपन्न होने के साथ ही उनकी मांगों से संबंधित पूरी जानकारी मंत्री ने ली है.

ये भी पढ़ें-कोलकाता से साइबर अपराधी राहुल केशरी गिरफ्तार, ठगी कर बनाई करोड़ों की संपत्ति


मुख्यमंत्री के साथ की जाएगी चर्चा

मंत्री बादल पत्रलेख ने आश्वासन दिया है कि विपक्ष में रहते हुए भी अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठने वालों के साथ कांग्रेस पार्टी रही है. ऐसे में सत्ता में आने पर लोगों का विश्वास बढ़ा है. उस विश्वास को हर हाल में खोने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनकी समस्याओं को लेकर प्रत्येक सप्ताह कांग्रेस पार्टी के सभी मंत्री, विभागीय सचिव के साथ-साथ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कर्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी. प्रत्येक सप्ताह इसकी जानकारी भी साझा की जाएगी. उन्होंने कहा कि मांगों को किस तरह से जल्द से जल्द पूरा किया जा सकता है. इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी चर्चा की जाएगी.

Last Updated : Nov 4, 2020, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details