झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चार साल बाद बदला-बदला नजर आया सदन के भीतर का नजारा, बाबूलाल मरांडी से गुफ्तगू करते दिखे प्रदीप यादव - झारखंड न्यूज

Winter session of Jharkhand Assembly. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान चार साल बाद सदन के भीतर का नजारा बदला-बदला सा नजर आया. प्रदीप यादव के साथ बाबूलाल मरांडी गुफ्तगू करते नजर आए. Babulal Marandi and Pradeep Yadav seen together in assembly.

Winter session of Jharkhand Assembly
Winter session of Jharkhand Assembly

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 15, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 3:19 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के बाहर का नजर कमोबेश पहले जैसा था. लेकिन सदन के भीतर पहली बार बहुत कुछ बदला-बदला नजर आया. जिस सीट पर भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा बैठा करते थे, उसपर आज बतौर नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से अमर बाउरी बैठे नजर आए. स्पीकर के आसन के बाई ओर पहली सीट नेता प्रतिपक्ष को आवंटित होती है जबकि दाईं ओर की पहली सीट सीएम के लिए. वहीं आज से पहले विपक्ष की दूसरी पंक्ति में बैठने वाले भाजपा विधायक जेपी पटेल सचेतक की हैसियत से पहली पंक्ति वाली सीट पर बैठे दिखे. भाजपा खेमा के विधायक नवीन जायसवाल, मनीष जायसवाल और रणधीर सिंह अनुपस्थित थे.

सबसे दिलचस्प बात यह रही कि संभवत: पहली बार सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव गपशप करते नजर आए. प्रदीप यादव ने उनका अभिवादन भी किया. अगल-बगल में बैठने के बावजूद शायद ही दोनों को गुफ्तगू करते देखा गया हो. आपको बता दें कि सदन के बाहर बाबूलाल मरांडी भाजपा विधायक जबकि प्रदीप यादव कांग्रेस विधायक हैं. लेकिन सदन के भीतर दोनों को जेवीएम विधायक का ही दर्जा प्राप्त है. क्योंकि इनसे जुड़ा दलबदल का मामला स्पीकर के ट्रिब्यूनल में है.

सदन की कार्यवाही शुरु होने पर स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और विपक्ष के सचेतक जेपी पटेल का स्वागत किया. तबतक सदन के भीतर भाजपा के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह और नीलकंठ सिंह मुंडा और रामचंद्र चंद्रवंशी नहीं पहुंचे थे. इन तीनों वरिष्ठ विधायकों का सीटिंग अरेंजमेंट भी बदल चुका था. शोक प्रकाश के मौके पर नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से अमर बाउरी ने पहली बार पिछले सत्र से वर्तमान सत्र के बीच दिवंगत विभूतियों को याद कर संवेदना प्रकट की. सदन की कार्यवाही के दौरान अमर बाउरी धीर-गंभीर मुद्रा में नजर आए.

Last Updated : Dec 16, 2023, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details