रांचीः पश्चिम बंगाल में एसटी का दर्जा देने की मांग को लेकर चल रहा कड़मी आंदोलन समाप्त हो गया है. खड़गपुर मंडल के खेमाशुलि स्टेशन और आद्रा मंडल के कुस्तौर स्टेशन और कोटशिला स्टेशन पर रेल पटरी पर बैठे आंदोलनकारी अब हट गए हैं. आंदोलन समाप्त होते ही रेल सेवा पटरी पर लौटने लगी है. रांची रेल मंडल की निम्नांकित ट्रेनें अब अपने निर्धारित समय के अनुसार परिचालित होंगी.
ये भी पढ़ेंः Kurmi Protest: राज्यपाल के आश्वासन के बाद वापस लिया गया कुड़मी आंदोलन, कई ट्रेनों का परिचालन शुरू
1. ट्रेन संख्या 08641/08642 आद्रा - बरकाकाना - आद्रा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का दिनांक 10/04/2023 को सामान्य परिचालन होगा
2. ट्रेन संख्या 03595/03596 बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का दिनांक 10/04/2023 को सामान्य परिचालन होगा
3. ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का दिनांक 10/04/2023 को सामान्य परिचालन होगा
मार्ग परिवर्तित ट्रेनों का रूट सामान्य
1. ट्रेन संख्या 18619/18620 रांची-गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से ना चलते हुए अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी
2. ट्रेन संख्या 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से ना चलते हुए अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी
3. ट्रेन संख्या 13404/13403 भागलपुर-रांची-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से ना चलते हुए अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी
आंशिक समापन/ प्रारंभ वाली ट्रेनों का सामान्य परिचालन
1. ट्रेन संख्या 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का यात्रा प्रारंभ दिनांक 10/04/2023 को आंशिक समापन/प्रारंभ बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर दिया गया था, अब इन ट्रेनों का सामान्य परिचालन होगा
ट्रेनों का सामान्य परिचालनः रांची रेल मंडल की निम्नांकित ट्रेनें अब अपने निर्धारित समय के अनुसार परिचालित होंगी
1. ट्रेन संख्या 18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 10/04/2023 को सामान्य परिचालन होगा
2. ट्रेन संख्या 18628 रांची - हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 10/04/2023 को सामान्य परिचालन होगा
3. ट्रेन संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 10/04/2023 को सामान्य परिचालन होगा
4 ट्रेन संख्या 13504 हटिया- वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस ट्रेन का दिनांक 10/04/2023 को सामान्य परिचालन होगा