रांची:राज्य सरकार की ओर से संचालित 89 मॉडल स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council ) की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. साल 2021 में एडमिशन के लिए ये नोटिस जारी हुआ है.
इसे भी पढ़ें-RTE का मजाक उड़ाते हैं रांची के निजी स्कूल, BPL विद्यार्थियों के एडमिशन में करते हैं मनमानी
मॉडल स्कूल में नामांकन
निजी स्कूलों के फीस स्ट्रक्चर से परेशान अभिभावकों के लिए ये एक अच्छी खबर है. झारखंड सरकार की ओर से संचालित मॉडल स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है. इन स्कूलों में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई होगी. इन स्कूलों में कक्षा 6 के लिए नामांकन हो रहा है. नामांकन के लिए क्लास 5 में पास होना जरूरी है. वहीं, किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में क्लास 6 में पढ़ रहे स्टूडेंट भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा तय
आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 10 साल और अधिकतम 12 साल रखी गई है. विद्यार्थियों का नामांकन टेस्ट के परफॉर्मेंस के आधार पर लिया जाएगा. इन सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों की तर्ज पर उन तमाम चीजों को विकसित किया गया है, जो किसी बेहतर निजी स्कूल में होता है मॉडल स्कूल के बाद आदर्श स्कूल संचालन को लेकर भी राज्य सरकार की तैयारी है. इसे लेकर पंचायत स्तर पर कई स्कूलों को चिन्हित किया गया है.