रांची: राजधानी के बेड़ो प्रखंड स्थित करांजी गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है. इसे लेकर उपायुक्त राय महिमापत रे करांजी गांव पहुंचे और निरक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
हेल्पलाइन नंबर जारी
उपायुक्त महिमापत रे ने कहा कि करांजी गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. उसी को लेकर यहां क्वॉरेंटाइन जोन बनाया गया है. जिसमें हाउस सैंपलिंग होगी, साथ ही उसमें सारी सुविधा मुहैया करानी है. उन्होंने कहा कि जरूरत के सामानों की पूर्ति के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इसके अलावे मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आहार सामग्री दी जायगी.
ये भी पढ़ें-1500 परिवारों को योगदा सत्संग से मिली खाद्य सामग्री, लोगों से जुड़ने की अपील