झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव: अंतिम चरण के चुनाव में प्रशासन सतर्क, सुरक्षा बलों के 343 कंपनी तैनात - last phase election in jharkhand

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में संथाल परगना के 16 विधानसभा सीटों पर 20 दिसंबर को वोटिंग है. सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट है. इसके लिए सुरक्षा बलों के 343 कंपनी को संथाल में तैनात किया गया है.

Adequate security arrangements in last phase election in jharkhand
तैनात पुलिस जवान

By

Published : Dec 19, 2019, 11:49 PM IST

रांची:झारखंड विधानसभा के आखिरी चरण के 16 सीटों पर चुनाव के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव में 275 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र बल के अलावे 72 कंपनी राज्य के सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है.

देखें पूरी खबर

झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. संथाल परगना के 6 जिलों के 16 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान होना हैं. संथाल के सभी 16 सीटों में अधिकतर नक्सल प्रभावित है. राज्य पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक 41 हजार से अधिक जवानों की तैनाती बूथों पर की गई है. उसके अलावे अति नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में 10 हजार से अधिक जवान लगाए गए हैं.

पांचवें चरण के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथ

आखिरी चरण के चुनाव में कुल 1717 बूथ अतिसंवेदनशील है जबकि 1973 बूथ संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं. नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में 396 बूथ अतिसंवेदनशील जबकि 208 संवेदनशील बूथ हैं. वहीं, गैर नक्सल इलाकों में 1321 बूथ अतिसंवेदनशील और 1705 संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं. गौरतलब है कि पांचवे और अंतिम चरण के चुनाव में दुमका, पाकुड़ जिलों में कुछ सीटें नक्सल प्रभाव वाली हैं, जबकि कई अन्य सीटों पर असमाजिक तत्वों से निपटने की भी चुनौती है.

4 हेलीकॉप्टर और एक एयर एंबुलेंस रहेगा तैनात

पांचवे चरण के चुनाव को लेकर 4 हेलीकॉप्टर और एक एयर एंबुलेंस की तैनाती की गई है. हेलीकॉप्टर के जरिए दुरूह इलाकों में मतदानकर्मियों को पहुंचाने और वापस लाने का काम होगा. जबकि आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए रांची एयरपोर्ट पर एक एयर एंबुलेंस भी रखा गया है.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में विधायक और पूर्व विधायक हुए आमने-सामने, बीच सड़क बैठे धरना पर

विधानसभा अतिसंवेदनशील संवेदनशील
राजमहल 59 193
बोरियो 91 99
बरहेट 68 92
लिट्टिपाड़ा 106 115
पाकुड़ 166 132
महेशपुर 69 109
शिकारीपाड़ा 94 96
दुमका 109 66
जामा 40 99
जरमुंडी 106 77
नाला 119 121
जामताड़ा 116 123
सारठ 163 83
पोडैयाहाट 108 109
गोड्डा 131 145
महगामा 81 172

ABOUT THE AUTHOR

...view details