झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: झारखंड में बढ़ने लगे कोरोना केस, मिले 6 नए संक्रमित, एक्टिव मामले 30 के पार - Corona Recovery Rate in Jharkhand

देश में बढ़ते कोरोना मामलों और चौथी लहर की आशंकाओं के बीच एकबार फिर झारखंड में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. सोमवार को झारखंड में कोरोना के 6 नए संक्रमित मिले हैं. हालांकि 4 रिकवर भी हुए हैं लेकिन, राज्य में कोरोना एक्टिव केस बढ़कर 31 पर पहुंच गया है.

Jharkhand Corona Updates
Jharkhand Corona Updates

By

Published : May 3, 2022, 6:46 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण लगभग खत्म होने की कगार पर था लेकिन, अब कोरोना की चौथी लहर (Fourth Wave of Corona) की आशंकाओं के बीच एक बार फिर राज्य में कोरोना वायरस अपना पैर पसार रहा है. सोमवार 2 मई को हुए 6545 सैंपल टेस्ट में झारखंड में कोरोना के 6 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, इस दौरान चार कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद झारखंड में कोरोना एक्टिव केस की संख्या (Active Corona Cases in Jharkhand) बढ़कर 31 हो गई है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना का बढ़ रहा डर, उनको शर्म नहीं आती मगर...

झारखंड के इन राज्यों तक फैला कोरोना: बीते कुछ सप्ताह तक कोरोना संक्रमण राज्य के लगभग सभी जिलों से खत्म होकर सिर्फ राजधानी रांची तक ही सिमटा था लेकिन अब, यह फिर से राज्य के अलग-अलग जिलों में भी फैल रहा है. आज राज्य में कोरोना संक्रमण रांची के अलावा फिर जमशेदपुर, बोकारो, देवघर और खूंटी तक पहुंच गया है. राज्य में बोकारो, रांची, जमशेदपुर, देवघर और खूंटी ऐसे चार जिले हो गए हैं, जहां कोरोना के एक्टिव केस हैं. रांची में 22, देवघर में 4, जमशेदपुर में 3 और बोकारो और खूंटी में 1-1 कोरोना एक्टिव केस हैं.

राज्य में अब तक 2.18 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट: राज्य में अभी तक 02 करोड़ 18 लाख 18 हजार 855 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिए गए हैं. जिसमें, 02 करोड़ 18 लाख 07 हजार 621 सैंपल की जांच हुई है. जिसमें, 04 लाख 35 हजार 238 सैंपल पॉजिटिव मिले. इनमें से 04 लाख 29 हजार 890 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए. वहीं, अब तक 5317 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.



कोरोना इंडिकेटर्स में झारखंड: कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार झारखंड में 7 डेज डबलिंग दिन 95985 दिनों से घटकर 81220 दिनों का हो गया है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.77 फीसदी और मोर्टेलिटी रेट 1.22 फीसदी बना हुआ है. राज्य में 12 से 14 वर्ष के बच्चों में 40 फीसदी पहला डोज और 6.4 फीसदी को दूसरा डोज लग चुका है. 15-17 वर्ष वाले किशोरों में 59 फीसदी ने पहला और 33 फीसदी ने दूसरा डोज लिया है. इसी तरह 18 प्लस में सभी ने पहला और 72 फीसदी ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details