झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi Crime News: जेल में ही रहेंगे गेंदा सिंह समेत आठ कुख्यात, लगाया गया सीसीए - झारखंड न्यूज

रांची के कुख्यात अपराधियों पर अब सीसीए के तहत कार्रवाई की जा रही है. डीसी ने इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं.

Action under CCA on notorious criminals of Ranchi
Action under CCA on notorious criminals of Ranchi

By

Published : Aug 4, 2023, 11:45 AM IST

रांचीः राजधानी रांची का कुख्यात गैंगस्टर गेंदा सिंह समेत आधा दर्जन अपराधियों का जेल से बाहर आने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. इन अपराधियों पर सीसीए के तहत कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल से बाहर नहीं निकलने का आदेश निर्गत कर दिया गया है.

सीसीए का आदेश हुआ जारीःरांची डीसी ने कुख्यात गैंगस्टर गेंदा सिंह सहित शहर के आधा दर्जन से अधिक अपराधियों पर सीसीए लगाने का आदेश निर्गत कर दिया है. जिन अपराधियों पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की गई है, उनमें राशिद अंसारी, शेख अंसारी उर्फ बघेला, रंजीत साव, फरहान अंसारी उर्फ चरकु मैना और अमित कुमार उर्फ सोनू शर्मा शामिल हैं. सभी पर सीसीए के तहत कार्रवाई करते हुए, यह निर्देश भी जारी कर दिया गया है कि किसी भी हाल में इन्हें जेल से बाहर नहीं निकलने दिया जाए. सभी अपराधियों पर हत्या, रंगदारी, जमीन कारोबारी और बिल्डरों के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर हत्या या उन पर जानलेवा हमला करने का आरोप है.

कुख्यात अपराधी है गेंदाःरांची के हटिया इलाके का रहने वाला गेंदा सिंह कुख्यात अपराधी है. गेंदा सिंह अपने बड़े भाई लखन सिंह के साथ मिलकर अपने गिरोह का संचालन किया करता है. हालांकि लखन सिंह के बारे में सूचना है कि उसकी मौत हो चुकी है हालांकि अब तक पुलिस के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं हुई है. रांची के तुपुदाना इलाके में गेंदा सिंह का आतंक है. खासकर भू माफियाओं में तो गेंदा की तूती बोलती है. साल 2015 में तुपुदाना चौक पर जमीन कारोबारी राकेश राम के निजी बॉडीगार्ड मनोहर झा और ड्राइवर राजेंद्र राम की हत्या कर गेंदा सिंह ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था. गेंदा पिछले कई सालों से जेल में बंद है.

कई और अपराधियों पर भी लगेगा सीसीएःराजधानी में आपराधिक घटनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस जेल में बंद अपराधियों पर भी नकेल कसने का काम कर रही है. खासकर वैसे अपराधी जिनके जमीन दलालों के साथ मिलकर जमीन के प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुलिस के द्वारा जमीन दलालों और भू माफियाओं की भी सूची तैयार की गई है. लगातार उनसे थाना हाजिरी भी करवाई जा रही है. इन घटनाओं में शामिल रहने वाले एक दर्जन अपराधियों की लिस्ट भी पुलिस ने तैयार की है. इनमें से कई अपराधी जेल में बंद हैं. उन सभी पर सीसीए लगाने की तैयारी है ताकि वे लोग जेल से बाहर ना निकल पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details