झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल ने पेश किया वित्तीय वर्ष 2020- 21 का रिपोर्ट कार्ड, जानें उपलब्धियां - achievement of ranchi rail division

वित्तीय वर्ष 2020-21 में रांची रेल मंडल में ट्रेन की पंक्चुअलिटी 3.96% अधिक रही. वित्तीय वर्ष 2020- 21 के अगस्त 2020 और सितंबर महीने में रांची रेल मंडल की यात्री गाड़ियों की समयबद्धता 100% रही. 5 जोड़ी ट्रेन के पारंपरिक रैक (आईसीएफ रैक) को एलएचबी रैक में परिवर्तित किया गया. गोविंदपुर रोड एवं कर्रा स्टेशन के बीच नई लाइन बिछाई गई और इन स्टेशनों के बीच दोहरी लाइन में परिचालन प्रारंभ की गई. इसके अलावा कोरोनावायरस से बचाव के लिए मंडल के सभी स्टेशनों पर काउंटर कम्युनिकेशन सिस्टम लगाए गए.

Railway Board achieved new achievement in financial year 2020-21, report card presented in ranchi
रांची: वित्तीय वर्ष 2020- 21 में रेल मंडल ने हासिल की नई उपलब्धि, प्रस्तुत किया गया रिपोर्ट कार्ड

By

Published : Apr 3, 2021, 7:48 AM IST

रांची:वित्तीय वर्ष 2020- 21 में अगस्त 2020, सितंबर 2020, जनवरी और फरवरी 2021 महीनों में समयबद्धता (पंक्चुअलिटी) में रांची रेल मंडल रेलवे में पहले स्थान पर रहा. 5 जोड़ी ट्रेन के पारंपरिक रैक (आई सी एफ रेक) को एलएचबी रैक में परिवर्तित किया गया. ट्रेन संख्या 12812/12811 हटिया - लोकमान्य तिलक टर्मिनल - हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12835/12836 हटिया - यशवंतपुर - हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12817/12818 हटिया -आनंद विहार - हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12873/12874 हटिया-आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18624/18623 हटिया इस्लामपुर - हटिया -एक्सप्रेस ट्रेनों के पारंपरिक आईसीएफ रैक को एलएचबी रैक में परिवर्तित किया गया.

ये भी पढ़ें-लापरवाहीः रिम्स के कोरोना वार्ड में मरीज के भोजन में मिला कीड़ा, प्रबंधन ने साधी चुप्पी

मालगाड़ियों की बढ़ी गति

माल गाड़ियों की गति 20.34 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 47.5 किलोमीटर प्रति घंटे की गई. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में मालगाड़ियों की गति में 135.74% की वृद्धि हुई. रांची रेल मंडल की ओर से पहली बार स्टोन चिप्स धान/चावल का लादान किया गया. इस वित्तीय वर्ष में स्टोन चिप्स के एक रैक और धान/चावल के 17 रेकों (16 मिनी और एक फुल रैक ) से मंडल को 3.56 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई. इस वित्तीय वर्ष में मंडल के लोधमा और बालसीरिंग स्टेशन पर परिचालन की अत्याधुनिक प्रणाली इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पद्धति लगाई गई.

नई रेल लाइन बनी


गोविंदपुर रोड एवं कर्रा स्टेशन के बीच नई लाइन बिछाई गई और इन स्टेशन के बीच दोहरी लाइन पर परिचालन प्रारंभ किया गया. रांची नामकुम और टाटीसिल्वे स्टेशनों पर सिग्नलिंग की अत्याधुनिक प्रणाली ऑटोमैटिक सिग्नल लगाए गए. मंडल के रांची-मुरी सेक्शन पर लूप लाइनों की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गई. रांची मुरी सेक्शन की गति 95 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गई.

संरचनाओं में बढ़ोतरी


रांची रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या 1 तथा 1 ए और मुरी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2-3 की ऊंचाई बढ़ाई गई. मंडल के 7 समपार फाटक को बंद किया गया. नामकुम स्टेशन पर मिलिट्री साइडिंग के लिए नई लाइन का निर्माण किया गया. विद्युत आपूर्ति के लिए लोहरदगा स्टेशन पर ट्रैक्शन सब स्टेशन की स्थापना की गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना: मरीज मिले सवा लाख, 17 लाख से ज्यादा को टीका

कोरोना को लेकर उठाए गए कई कदम


कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंडल के सभी स्टेशनों पर काउंटर कम्युनिकेशन सिस्टम लगाए गए. मंडल की ओर से इस वित्तीय वर्ष में 335 प्रेस विज्ञप्ति जारी किए गए और 341 टि्वटर पोस्ट, 341 फेसबुक पोस्ट और 8 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ किए गए. इंस्टाग्राम में 50 पोस्ट कर सोशल मीडिया के जरिए जानकारी प्रदान की गई.

मल्टीपर्पज स्टॉल से 12 लाख का राजस्व

मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा आईआरसीटीसी के सहयोग से कुल 53 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 63802 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया. 6 नए मल्टीपर्पज स्टॉल से 12.10 लाख रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई.
कोविड-19 से बचाव के लिए रांची रेलवे स्टेशन पर डिस्पोजेबल लिनन किओस्क, ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन लगाए गए तथा रांची स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में 3 एलइडी डिस्प्ले सिस्टम लगाया गया. रांची स्टेशन पर सीएसआर के तहत यात्रियों की टिकट जांच एवं थर्मल स्क्रीनिंग के लिए व्यवस्था की गई.मंडल में बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट की स्थापना की गई तथा इसके तहत 219 रैकों का लदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details