रांची: सिविल कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 12 साल की सजा सुनाई है. पोक्सो के विशेष न्यायाधीश दिवाकर पांडे की अदालत ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी राजू साहू को दोषी करार देते हुए 12 साल की सजा और 10 हजार का जुर्माना लगाया है.
वहीं, रांची सिविल कोर्ट के जज ने कहा कि जुर्माना की राशि नहीं देने पर 10 महीने का अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा काटनी होगी. मामले को लेकर अभियोजन पक्ष की ओर से 7 गवाहों की गवाही कराई गई. मामला रांची के बुंडू थाना कांड संख्या 120/15 से जुड़ा हुआ है.