रांची:राजधानी रांची के बरियातू थाने में पदस्थापित दो सब इंस्पेक्टर स्तर के अफसरों पर हमले के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (Accused of attacking on police arrested ). दोनों आरोपी राजधानी ट्रेन से दिल्ली भागने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही बरियातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन ने उन्हें धर दबोचा.
ये भी पढ़ें:अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, दो दरोगा हुए घायल
दिल्ली फरार होने की फिराक में थे अपराधी:बरियातू पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले दो आरोपी सद्दाम खान और दिलावर खान दिल्ली भागने की फिराक में थे. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने भी मामले की गंभीरता को लेकर दोनों आरोपियों की तलाश को लेकर अपनी टीम को अलर्ट किया था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि दोनों हमलावर राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली भागने की तैयारी कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ज्ञानरंजन के नेतृत्व में एक टीम रांची स्टेशन पहुंची और दोनों आरोपियों को ट्रेन से ही गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला:मंगलवार रात कोचिंग सेंटर से घर लौट रहे छह विद्यार्थियों के साथ बरियातू पहाड़ के पास तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनके मोबाइल लूट लिया था. जिसके बाद छात्र रात में ही बरियातू थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी, साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज करवाई. बरियातू पुलिस आनन-फानन में मामले की तफ्तीश में जुट गई अपराधियों की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच सूचना मिली कि बरियातू पहाड़ के पास स्थित इमली पेड़ के पास लूटपाट में शामिल अपराधी बैठे हुए हैं.