झारखंड

jharkhand

रांची: मंदिर से दान पेटी चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, कोरोना जांच के बाद भेजा जाएगा जेल

By

Published : Apr 20, 2021, 1:40 AM IST

रांची में मंदिर से दान पेटी चुराने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले चोरी की घटना हुई थी. पुलिस ने बताया की कोरोना टेस्ट के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.

Accused arrested for stealing donation box in ranchi
रांची के बालू गांव में मंदिर में चोरी

रांची:पिठोरिया थाना क्षेत्र के बालू गांव स्थित देवी मंदिर में दान पेटी से रुपये और मंदिर के बगल में स्थित एक किराना दुकान में चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को चोरी की घटना हुई थी जिसके बाद पिठोरिया थाने में मामला दर्ज कराया गया था.

यह भी पढ़ें: गढ़वा में मां और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या, पैसे और जमीन विवाद में मर्डर की आशंका

थाना प्रभारी रवि शंकर ने बताया कि पुलिस निरीक्षक असित कुमार मोदी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पिठोरिया थाना के कोकदोरो निवासी तारिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा. आरोपी के पास से धारदार हथियार बरामद किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details