झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बस ने दो बाइक सवारों को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत - रांची न्यूज

रांची-टाटा रोड पर दुर्घटना (Accident on Ranchi Tata road) में दो लोगों की मौत हो गई. बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सावर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 23, 2022, 4:27 PM IST

रांची: शुक्रवार की शाम रांची-टाटा मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे (Accident on Ranchi Tata road) में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना नामकुम थाना क्षेत्र के एनएच- 33 के रामपुर का है. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार दो युवक रामपुर की तरफ जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें-एडवांस पायलट वाहन से टकराई पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की गाड़ी, इलाज के लिए भेजे गए अस्पताल

टक्कर लगने की वजह से दोनों युवक सड़क पर ही गिर पड़े, उसी दौरान बस ने ही दोनों को कुचल डाला. बस की चपेट में आने की वजह से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान रामपुर पंचायत के सिंजुसोरेंन्ग गांव के रहने वाले अजय लकड़ा और चिंटू लोहरा के रूप में हुई है.

बस को एक किलोमीटर दूर दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ा:दोनों युवकों को कुचलने के बाद बस चालक मौके से काफी तेज गति से फरार होने लगा, लेकिन हाईवे पेट्रोल की टीम ने एक किलोमीटर दौड़ाकर बस को पकड़ लिया. नामकुम पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. वहीं ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया गया है.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया:सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद आक्रोशित लोग बस के ड्राइवर और खलासी को अपने हवाले कर देने की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को वापस भेजा. वहीं, दोनों मृतकों के शव एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details