Accident in Ranchi: बिहार से हुंडरू फॉल घूमने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, करीब 20 छात्र घायल - सिकिदिरी हुंडरू सड़क
बिहार से रांची घूमने पहुंचे स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई (Students Bus overturned in Sikidiri). इस हादसे में कई बच्चे घायल हो गए, कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया है. सभी स्कूली बच्चे हुंडरू फॉल घूमने जा रहे थे.
रांची: राजधानी रांची के प्रसिद्ध हुंडरू फॉल घूमने पहुंचे बिहार के स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई. सभी बच्चे क्रिसमस के दिन हुंडरू फॉल घूमने जा रहे थे. बस सिकिदिरी के पास पलटी (Students Bus overturned in Sikidiri). इस हादसे में 20 बच्चे घायल हो गये हैं. हादसे में 4-5 बच्चों को थोड़ी ज्यादा चोट आयी थी. उन सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया है. बाकी बच्चों का सिकिदिरी थाना परिसर में ही स्थानीय डॉक्टर और कम्पाउंडर की मदद से प्राथमिक उपचार किया गया. फिलहाल, घायल सभी स्कूली बच्चे खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें:रफ्तार का कहर, मां संतोषी मंदिर में घुसी अनियंत्रित कार, चार गंभीर
यह हादसा सिकिदिरी हुंडरू सड़क के डॉक्टर मोड़ के पास हुआ. घटना रविवार दोपहर एक बजे की है. बस (BRO2W 5769) में कुल 64 छात्र-छात्राएं और 6 शिक्षक सवार थे. जिसमें गंभीर 5 लोगों को रिम्स रेफर किया गया है. सभी लोग बिहार राज्य के गया जिला के वाराचंड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. सभी स्कूली बच्चे कोचिंग सेंटर सरस्वती विद्या मंदिर बुनियाद बीघा के छात्र हैं, जो हुंडरू फॉल घूमने जा रहे थे.
घायलों में रोशन कुमार 16 वर्ष, शुभम कुमार 15 वर्ष, रोबिन कुमार 18 वर्ष, सचिन कुमार 13 वर्ष, संदीप कुमार 15 वर्ष, अंचला कुमारी 20 वर्ष, नेहा परवीन 15 वर्ष, संदीप कुमार 18 वर्ष, सागर कुमार 15 वर्ष, ममता कुमारी 14 वर्ष, अर्पणा कुमारी 13 वर्ष, सुषमा कुमारी 15 वर्ष, शांता कुमारी 13 वर्ष, कालू कुमारी 14 वर्ष, ललिता कुमारी 15 वर्ष, कुमकुम कुमारी 15 वर्ष, नागमणि कुमार 22 वर्ष, सहित अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हैं.
वहीं, कोचिंग के बच्चों ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. घटना के बाद ड्राइवर फरार बताया जा रहा है. इधर सूचना मिलते ही सिकिदिरी पुलिस घटनास्थल पहुंची और सभी घायलों को सिकिदिरी थाना परिसर पहुंचाया. छात्रों के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि संचालक जय माता दी के द्वारा बनाए बनाए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में जगह जगह पर ठोकर नहीं लगाना साथ ही वैसे जगहों पर ब्रेकर चिन्ह नहीं लगाने के कारण आए दिन घटना घट रही है. जिससे स्थानीय लोगों में रोष देखा जा रहा है.