रांचीः दुमका के तत्कालीन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ दर्ज केस को टेकओवर करने की प्रक्रिया एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने शुरू कर दी है. इसको लेकर एसीबी ने दुमका एसपी को पत्र लिखा है. दुमका के इस चर्चित मामले की जांच एसबी से करवाने की अनुमति सीएम हेमंत सोरेन पहले ही दे चुके थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (विजिलेंस) के पत्र के बाद ओम प्रकाश सिंह के विरुद्ध दर्ज मामले की जांच एसीबी से कराने की सहमति दी थी. इससे पहले सिंह के खिलाफ उनके आवास में लगे सागवान के तीन पेड़ कटवाने और उसे बाहर भेजने के मामले में दुमका नगर थाने में भारतीय वन अधिनियम-1927 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज कराए गए थे. इसके बाद आवासीय परिसर से सागवान पेड़ कटवा कर बाहर भेजने के इस मामले में 2019 के सितंबर माह में उन्हें निलंबित कर दिया गया था. एसीबी ने इस मामले में अब दुमका एसपी को केस टेकओवर करने के संबंध में पत्र लिखा है. केस का अनुसंधान एसीबी के दुमका प्रक्षेत्र की टीम करेगी.
ये भी पढ़ें-प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, सिर कूचकर उतारा मौत के घाट