रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची नगर निगम, रजिस्ट्री ऑफिस और डोरंडा थाने के साथ-साथ धनबाद नगर निगम में हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे के दौरान मिली गड़बड़ियों की रिपोर्ट एसीबी से तलब की है. बुधवार को एक साथ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रांची धनबाद में कई सरकारी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की थी, जिसमें कई गड़बड़ियां सामने आई है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ है ये लड़ाई
सरकारी दफ्तरों में एसीबी छापे को भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में मील का पत्थर माना जा रहा है. एसीबी डीजी नीरज सिन्हा के आदेश के बाद हुए छापे को लेकर एसीबी के अफसर गुरुवार को भी रेस रहे. एसीबी के एसपी मणिलाल मंडल को छापेमारी के दौरान मिले गड़बड़ियों को लेकर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. गुरुवार को छापेमारी में शामिल रांची और धनबाद प्रमंडल के डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने एसीबी मुख्यालय को छापेमारी के दौरान मिले गड़बड़ियों के इनपुट दिए हैं. एसीबी अधिकारियों के अनुसार सोमवार तक गड़बड़ियों से जुड़ी सारी रिपोर्ट राज्य सरकार के मंत्रिमंडल और निगरानी विभाग को भेज दी जाएगी. एसीबी सरकार को दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा भी भेजेगी.
इसे भी पढ़ें:-IIT दिल्ली में एडमिशन के नाम पर 8.50 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार