झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ABVP ने DSPMU में नई इकाई का किया पुनर्गठन, पुरानी इकाई हुई भंग - डीएसपीएमयू में पुरानी इकाई भंग

रांची में एबीवीपी ने मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पुरानी इकाई को भंग कर दी और नई इकाई की घोषणा की गई है. मौके पर डॉ पंकज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व होता है, जो अपने कार्य को करने के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान करता है.

ABVP restructures new unit at DSPMU in Ranchi
ABVP ने DSPMU में नई इकाई का किया पुनर्गठन

By

Published : Mar 16, 2021, 11:01 PM IST

रांची:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में पुरानी इकाई को भंग कर दी है और नई इकाई की घोषणा की गई है. जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ पंकज कुमार भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर डीएसपीएमयू में तैयारी, 903 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्री

मौके पर डॉ पंकज कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व होता है, जो अपने कार्य को करने के लिए एक नई ऊर्जा प्रदान करता है. विश्वविद्यालय इकाई को चलाने के लिए अनुशासन एक महत्वपूर्ण अंग है और लोगों इसको अपने साथ लेकर चलना कर्तव्य है. वहीं, विश्वविद्यालय प्रमुख विशाल सिंह ने कहा कि सभी लोगों को एकजुट होकर विश्वविद्यालय के अंतर्गत सारे मूलभूत सुविधाएं जो छात्र-छात्राएं, शिक्षक और चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों लिए आवश्यक हो उसे करना है. इस दौरान विश्वविद्यालय इकाई की घोषणा भी की गई.

नई इकाई की घोषणा
इस दौरान विश्वविद्यालय का अध्यक्ष आनंद कुमार, विश्वविद्यालय मंत्री प्रिया बड़ाइक, उपाध्यक्ष शिवम सिन्हा, आयुष रंजन पांडे, दीपिका मिश्रा, अंजली श्रीवास्तव और राशि कुमारी को बनाया गया. वहीं, विश्वविद्यालय सह मंत्री शुभम कुमार, अपर्णा झा, आशीष पाठक और राहुल कुमार चौधरी को बनाया गया, जबकि कोष प्रमुख मानस कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख शुभम राय और हिमांशु कुमार रंजन को बनाया गया, साथ ही कला मंच प्रमुख सिद्धार्थ गुप्ता और पूजा सिंह को बनाया गया. एसएफएस प्रमुख स्वप्निल बख्शी और राकेश रोशन बने. एसएफडी प्रमुख निखिल सिंह और शिवम मिश्रा, हॉस्टल प्रमुख अभय सही और सुजल सिंह, NCC प्रमुख प्रभात रंजन शुभांकर सर्वोदय को बनाया गया. वोकेशनल विभाग प्रमुख शुभम सिंह और पवन नाग, विज्ञान संकाय विभाग प्रमुख रौशन गुप्ता, वाणिज्य संकाय विभाग प्रमुख अभिषेक वर्मा और विवि कार्यकारिणी सदस्य राहुल रजक, संपूर्णानंद तिवारी, उज्जवल सिंह, प्रभाकर कुमार और रोहित वर्मा को बनाया गया है.

कई लोग रहे मौजूद
रांची महानगर संगठन मंत्री आकाश यादव, प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख रोहित दुबे, प्रदेश कला मंच सह प्रमुख मुक्ता नारायण, रांची विभाग सह संयोजक दुर्गेश भारती, रांची जिला संयोजक अनिकेत सिंह, महानगर मंत्री सुश्री पल्लवी गाड़ी, छात्र संघ अध्यक्ष प्रणव गुप्ता, शुभम पुरोहित, आकांक्षा वर्मा, आदित्य सिंह और शशिकांत इस विशेष मौके पर उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

DSPMU

ABOUT THE AUTHOR

...view details