रांची:राज्य सरकार की तरफ से संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर आकांक्षा-40 की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2021 की परीक्षा जून में होने वाली परीक्षा को लेकर विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:लालू की जमानत पर सीबीआई ने HC में लगाया अड़ंगा, कहा- 14 साल की मिली सजा, फिर जमानत कैसे?
18 हजार विद्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
वर्ष 2016-17 में परीक्षा में लगभग 6 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस वर्ष लगभग 18 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. मैट्रिक परीक्षा के बाद अकांक्षा-40 की प्रवेश परीक्षा होगी. वर्ष 2019 में सबसे अधिक 19,735 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. वर्ष 2020 में 15,334 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस वर्ष यह परीक्षा राज्य के सभी जिला मुख्यालय में आयोजित होगी और परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. इस परीक्षा में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.
जैक के माध्यम से होता है परीक्षा का आयोजन
आकांक्षा-40 राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को निःशुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराई जाती है. साथ ही 12वीं की पढ़ाई भी कराई जाती है. इस कोचिंग सेंटर में नामांकन के लिए जैक के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है.