झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के मलार कोचा में छूटे हुए लोगों का आधार और राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू - रांची में आधार कार्ड के लिए विशेष शिविर

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोरेन के निर्देश के बाद रांची के वार्ड 37 स्थित मलार कोचा में छूटे हुए लोगों का आधार और राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

aadhar card made for deprived people of malar kocha in ranchi
सीएम हेमंत सोरेन

By

Published : Nov 18, 2020, 6:59 AM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद रांची के वार्ड 37 स्थित मलार कोचा में छूटे हुए लोगों का आधार और राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री को उपायुक्त ने अवगत कराया कि राशन और आधार कार्ड उपलब्ध कराने के लिए खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही मलार कोचा के योग्य लाभुकों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- माओवादियों के टारगेट पर पुलिस का सूचना तंत्र, नक्सलियों ने जारी किया एसपीओ की हत्या का फरमान

100 परिवार के पास नहीं है आधार और राशन कार्ड
मुख्यमंत्री से वीडियो साझा कर जानकारी दी गई कि मलार कोचा के लोग राशन और आधार कार्ड से वंचित हैं. मलार टोला की शीतल देवी के पास आधार और राशन कार्ड नहीं है, जिंदगी बमुश्किल गुजर रही है. कम से कम 100 ऐसे परिवार हैं, जिनके पास आधार या राशन कार्ड नहीं है. इसकी जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेकर सभी परिवारों को उचित मदद और सरकारी अधिकारों से जोड़ते हुए सूचित करने का निर्देश उपायुक्त को दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details