रांचीःरेलवे प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. सोमवार को एक यात्री रांची से अमृतसर जा रहा था और ट्रेन में चढ़ने के बाद बेहोश हो गया, लेकिन किसी ने इस यात्री को सुध नहीं लिया और नहीं कोई चिकित्सक पहुंचा. आनन-फानन में यात्री को गुरु नानक अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमित मरीजों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिलेगा बिरसा आयुष किट, CM ने किया शुभारंभ
कोरोना महामारी के दौरान एक तरफ मदद के हाथ उठ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर मानवता भी लगातार शर्मसार हो रही है. सिस्टम चलाने वाले लोग बेपरवाह और लापरवाह ही है. स्थिति यह है कि कोई नजर के सामने बेहोश होकर गिर जाए, तो उसे छूना तो दूर देखने वाला कोई नहीं है.
ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुए बेहोश