झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य में बढ़े करीब 9 लाख मतदाता, 27 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रारूप होगा प्रकाशित - निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग इस बार के वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर काफी गंभीर नजर आ रहा है और वोटर लिस्ट में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार 27 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रारूप प्रकाशित किया जाएगा. Draft voter list of Jharkhand Election Commission

Jharkhand Election Commission
Jharkhand Election Commission

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 26, 2023, 3:54 PM IST

रांची:चुनाव आयोग के द्वारा इन दिनों कराए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण में राज्य में करीब 9 लाख मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है. 27 अक्टूबर को जारी हो रहे मतदाता सूची के प्रारूप के अनुसार, राज्य में मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 50 लाख 59 हजार 746 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 28 लाख 24 हजार नौ है. यदि बात करें महिला मतदाताओं की तो इनकी संख्या 1 करोड़ 22 लाख 35 हजार 359 है.

यह भी पढ़ें:झारखंड में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी, साल 2022 में जुड़े करीब 5लाख 40 हजार मतदाता

5 जनवरी 2023 को प्रकाशित हुए अंतिम मतदाता सूची के आंकड़ों की तुलना में लगभग 2.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. हालांकि, मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में कमी देखी जा रही है. जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या में आंशिक वृद्धि देखी जा रही है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 27 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित होने के बाद इस पर 9 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज की जा सकती है. जिसमें सुधार 26 दिसंबर तक किया जाएगा. इसके बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जाएगा. इन सब के बीच चुनाव आयोग के द्वारा 28- 29 अक्टूबर और 4-5 नवंबर को विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाएंगे. जिसमें नए नाम जोड़ने के अलावे किसी तरह की मतदाता सूची से संबंधित शिकायत को मतदान केंद्र पर दर्ज किया जा सकता है. इस बार के मतदाता सूची को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए व्यापक तैयारी की गई है.

4,80,352 वोटर अनुपस्थित और 4,28,165 पाए गए मृत:चुनाव आयोग के द्वारा पिछले दिनों बीएलओ के माध्यम से कराए गए सत्यापन में 4,80,352 मतदाता जहां घर पर अनुपस्थित पाए गए. वहीं 5,15,132 का पता बदलने से स्थानांतरित और 4,28,165 मृत मतदाता चिन्हित किए गए. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मृत मतदाताओं के परिजनों ने सत्यापन के दौरान यह शिकायत की कि मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कहीं-कहीं तो प्रमाण पत्र बन ही नहीं पा रहा है. ऐसे में संबंधित जिलों के डीसी को मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में तेजी लाने और परिजनों को हो रही कठिनाई को दूर करने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details