झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BAU के 8 स्टूडेंट्स का झारखंड मिल्क फेडरेशन में चयन, ट्रेनी एग्जीक्यूटिव के पद पर देंगे सेवा - बीएयू के छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के अंगीभूत इकाई फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के 8 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट झारखंड मिल्क फेडरेशन (Jharkhand Milk Federation) में हुआ है. सभी चयनित छात्र-छात्राओं को रांची, देवघर, लातेहार और मेधा के नवनिर्मित डेयरी प्लांटों में पदस्थापित किए जाएंगे, सभी को ट्रेनी एग्जीक्यूटिव का पद मिला है.

ETV Bharat
स्टूडेंट्स का झारखंड मिल्क फेडरेशन में चयन

By

Published : Jun 22, 2021, 9:12 PM IST

रांची:हंसडीहा दुमका स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (BAU) के अंगीभूत इकाई फूलो झानो मुर्मू दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रम के 21 में से 8 छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है. झारखंड मिल्क फेडरेशन (Jharkhand Milk Federation) के ओर से 4 छात्र और 4 छात्राओं का चयन किया गया है. चयनित छात्र-छात्राओं में संजना कुमारी, एंजेल एक्का, बरखा कुमारी, काजल कुमारी, फैजल, अनिरुद्ध राय, विशाल कुमार सिंह और प्रकाश कुमार शामिल है. कोरोना के प्रकोप के बीच भी संस्थान ने विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

इसे भी पढे़ं: 6th JPSC Exam: 326 अधिकारियों को पद मुक्त करने की बढ़ी मांग, जेपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन


प्लेसमेंट इंचार्ज और एकेडमिक हेड डॉ मुनमुन सेन ने बताया कि झारखंड मिल्क फेडरेशन के ओर से चयनित सत्र 2017-21 के आठ विद्यार्थी रांची, देवघर, लातेहार और मेधा के नवनिर्मित डेयरी प्लांटों में पदस्थापित किए जाएंगे, सभी को ट्रेनी एग्जीक्यूटिव का पद मिला है, कॉलेज के शेष विद्यार्थियों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया भी जारी है. कैंपस प्लेसमेंट के दौरान संस्थान के एसोसिएट डीन डॉ संजय कुमार और मेधा डेयरी के पवन कुमार मरवाहा, मिलन मित्रा, जयदेव विश्वास और टीके पात्रा उपस्थित थे.

व्यावहारिक ज्ञान के लिए एक्सपीरियंशियल डेयरी इकाई की जाएगी स्थापित

डॉ मुनमुन सेन और अन्य लोगों ने प्लेसमेंट प्रकिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. कॉलेज के आईसीएआर पाठ्यक्रम के साथ-साथ शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत से इन सभी को सफलता मिली है. कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ संजय कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं को बेहतर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए आधुनिक प्रयोगशाला और एक्सपीरियंशियल डेयरी इकाई स्थापित करने की योजना है, इससे विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सफल बनाने के लिए कॉलेज की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details