रांची: भारतीय रेल में बोर्ड स्तर, जोनल स्तर और मंडल स्तर पर रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया जाता है. कोरोना के चलते साल 2020 में रेल सप्ताह समारोह का आयोजन नहीं हो पाया था. इसलिए वित्तीय वर्ष 2019- 20 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों को बुधवार को मंडल स्तर पर रेल सप्ताह समारोह का आयोजन कर मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ द्वारा पुरस्कृत किया गया.
ये भी पढ़ें-शिवरात्रि पर शिवयोग से भक्तों पर बरसेगी कृपा, बाबाधाम से जुड़ीं हैं कई परंपराएं
इस मौके पर सर्वो रांची अध्यक्ष रूबी अम्बष्ठ और अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे. वित्तीय वर्ष 2019- 20 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 119 रेलकर्मी और एक ग्रुप को मंडल रेल प्रबंधक की ओर से प्रशस्ति पत्र और राशि देकर पुरस्कृत किया गया, साथ ही रांची मंडल के तीन अधिकारी, 16 कर्मचारी और सात ग्रुप को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया था, उन्हें भी इस समारोह में प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया गया.
रेलकर्मियों को बधाई
65वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कार पाने वाले सभी रेल कर्मियों को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही कहा कि हम सभी संपूर्ण वर्ष भारतीय रेल के उत्थान के लिए कार्य करते हैं और अपने किए कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा करते हैं, इसलिए सभी रेल कर्मियों से अपील की कि हम संकल्प लें कि आने वाले साल में राष्ट्र के विकास और उन्नति के लिए कड़ी मेहनत करके नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे.
ये भी पढ़ें-पहाड़ी मंदिर में 8 किलो चांदी से बने नंदी की प्राण-प्रतिष्ठा, शिवरात्रि पर गूंजेगा हर-हर महादेव
समारोह में कौन-कौन हुए शामिल
65वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एम एम पंडित, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) सतीश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जी सी हेंब्रम, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता ए आर दास, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता एस उरांव, मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) दीपांजल सरकार, मंडल वित्त प्रबंधक (समन्वय) टीकाराम मीणा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ देवराज बनर्जी और अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे.