झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इंस्पायर अवार्ड के लिए झारखंड के 626 बच्चे तैयार करेंगे प्रोजेक्ट, सभी छात्रों को 10,000 रुपए की राशी की गई आवंटित - Jharkhand will prepare project for Inspire Award

इंस्पायर अवार्ड 2019-20 के तहत भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने झारखंड के कुल 626 बच्चों को चयनित किया है. चयनित सभी विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए प्रति छात्र दस हजार रुपये की अवार्ड राशि आवंटित की गई है.

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद

By

Published : Dec 5, 2019, 10:57 PM IST

रांची:भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने राज्य सरकार के क्षेत्रीय शिक्षा निदेशालय को इंस्पायर अवार्ड 2019-20 के लिए तैयारी करने का निर्देश जारी किया है. वहीं राज्य स्तरीय आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी और प्रतियोगिता के लिए चयनित सभी विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए प्रति छात्र दस हजार रुपये अवार्ड राशि आवंटित की गई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: धनबाद के जीवन ने स्कूल और क्षेत्र का नाम किया रोशन, समाज के लोगों ने किया सम्मानित

झारखंड से कुल 626 बच्चों के अकाउंट में आई राशी
भारत सरकार का विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय हर वर्ष विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने को लेकर इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन करता है. वर्ष 2019 -20 में भी राज्य स्तरीय यह प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर केंद्रीय प्रोद्यौगिक मंत्रालय ने सभी राज्यों के क्षेत्रीय शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी किया है. केंद्रीय मंत्रालय ने इस स्कीम के तहत झारखंड में कुल 626 चयनित छात्र-छात्रा को प्रोजेक्ट के लिए प्रति छात्र 10 हजार रुपये की अवार्ड राशि उनके खाते में आवंटित की है. वहीं इसकी सूचना पत्र के माध्यम से राज्य के तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details