झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Corona updates: 1 फरवरी को राज्य में मिले 622 नए केस, दो की मौत - कोरोना से मौत

झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव कम होता नजर आ रहा है. 1 फरवरी को राज्य में कुल 622 नए संक्रमित मरीज पाए गए, जिसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रांची से मिले हैं. बोकारो और सिमडेगा में एक-एक संक्रमित मरीज की कोरोना से मौत हो गई.

Jharkhand Corona updates
झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव

By

Published : Feb 2, 2022, 7:10 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव कम होता नजर आ रहा है. स्थिति अब धीरे-धीरे सुधर रही है. संक्रमित मरीजों की संख्या फरवरी के पहले दिन कम देखने को मिली है. सरकारी आंकड़े देखें तो 1 फरवरी को राज्य में कुल 622 नए संक्रमित मरीज पाए गए. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रांची से मिले हैं. हालांकि, संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. लेकिन अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है. लापरवाही से संक्रमण का दर बढ़ सकता है. वहीं एक्टिव मरीजों की बात करें तो अभी भी झारखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या हजारों में है.

यह भी पढे़ं :रांची नगर निगम की टीम का विरोधः दुकान सील करने के खिलाफ लोगों के साथ धरने पर बैठे विधायक


राज्य के 23 जिलों में मिले नए संक्रमित: स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार फिलहाल राज्य में करीब छह हजार एक्टिव संक्रमित मरीज हैं. मंगलवार, 1 फरवरी को राज्य के 24 में से 23 जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं. रामगढ़ एकमात्र ऐसा जिला है, जहां 1 फरवरी को कोई केस नहीं मिला है. 1 फरवरी 2022 को जहां- जहां नए केस मिले हैं. उसमें सबसे ज्यादा, 231 नए केस जमशेदपुर में मिले हैं. वहीं रांची में 206 नए कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है. इसके साथ ही मंगलवार को बोकारो और सिमडेगा में एक-एक संक्रमित मरीज की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद झारखंड में कोरोना से मौत का आंकड़ा 5,303 पर पहुंच गया. वहीं टीकाकरण अभियान भी जोर-शोर से चल रहा है ताकि संक्रमित होने वाले मरीजों को कोरोना की वजह से ज्यादा नुकसान ना सहना पड़े.

1 फरवरी 2022 को किस जिले में कितने नए केस मिले: स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जमशेदपुर में 231, रांची में 206, पलामू में 21, दुमका में 20, बोकारो में 19, धनबाद और गोड्डा में 17-17, देवघर में 16, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला में 10-10, साहिबगंज में 9, सिमडेगा, खूंटी और कोडरमा में 6-6, हजारीबाग और गिरिडीह में 5-5, चतरा और पाकुड़ में 4-4, गढ़वा और लोहरदगा में 3-3, गुमला में 2, जामताड़ा और लातेहार में 1-1 नए कोरोना केस की पुष्टि हुई है.

अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों का हाल
शहर नए संक्रमित
जमशेदपुर 231
रांची 206
पश्चिमी सिंहभूम 10
गोड्डा 17
गुमला 02
देवघर 16
कोडरमा 6
धनबाद 17
बोकारो 19
गिरिडीह 05
चतरा 04
जामताड़ा 01
दुमका 20
सिमडेगा 06
लोहरदगा 03
पलामू 21
रामगढ़ 00
गढ़वा 03
हजारीबाग 05
पाकुड़ 04
लातेहार 01
साहिबगंज 09
खूंटी 06
सरायकेला 10

ABOUT THE AUTHOR

...view details