रांची: राज्य सरकार के खेल निदेशालय की ओर से 13 जिलों के जिला खेल पदाधिकारियों के जरिए 600 खिलाड़ियों के अकाउंट में फूड स्टाइपेंड की राशि भेजी गयी है. हालांकि 260 खिलाड़ियों को इस मद की राशि नहीं भेजी गई है.
ये भी पढ़े-झारखंड में पुलिसकर्मियों के लिए सभी जिलों में बनेंगे अस्पताल, पुलिस एसोसिएशन ने की थी मांग
घरों में रहकर खिलाड़ी कर रहे हैं अभ्यास
गौरतलब है कि मार्च 2020 से ही कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के तमाम आवासीय खेल प्रशिक्षण सेंटर बंद हैं. ऐसे में खिलाड़ी अपने- अपने घरों में ही हैं और प्रैक्टिस भी अपने स्तर से घरों में रहकर ही कर रहे हैं. खिलाड़ियों के समक्ष फिटनेस बरकरार रखना बड़ी चुनौती है. खान-पान को लेकर भी कई परेशानी सामने आ रही है. इसके बावजूद खेल विभाग की ओर से इन खिलाड़ियों को सहयोग नहीं किया जा रहा था.
अकाउंट में भेजी गई राशि
अब खेल निदेशालय की ओर से 13 जिलों के 600 खिलाड़ियों के लिए खानपान पर खर्च होने वाली राशि मुहैया कराई गई है. खेल पदाधिकारियों के जरिए ऐसे खिलाड़ियों को उनके अकाउंट में इस मद की राशि भेजी गई है. हालांकि खेल निदेशालय की ओर से एक चूक हुई है. साझा डे बोर्डिंग और बोर्डिंग सेंटर में रहने वाले 260 खिलाड़ियों को इस मद की राशि नहीं दी गई है. फूड स्टाइपेंड से जुड़ी राशि इन खिलाड़ियों को भी भेजे जाने का प्रावधान है. इसके बावजूद इन खिलाड़ियों को उनके हक के पैसे नहीं दिए गए हैं. इस मामले को लेकर कुछ खिलाड़ियों ने सवाल भी उठाए हैं.