रांचीः नगर विकास एवं आवास विभाग के तत्वाधान में नव नियुक्त नगर प्रबंधकों और दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्टेट मिशन मैनेजर,सिटी मिशन मैनेजर और कम्युनिटी ऑर्गनाइजर के लिए छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया. इसके साथ ही उन्होने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पूरा करने के लिए बधाई दी.
नगर मिशन मैनेजर की 6 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, सुविधायुक्त शहर के निर्माण के लिए करें कार्य - दीनदयाल अंत्योदय योजना
रांची में नव नियुक्त नगर प्रबंधकों और दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्टेट मिशन मैनेजर, सिटी मिशन मैनेजर और कम्युनिटी ऑर्गनाइजर को ट्रेनिंग दी गई. इस छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ.
छह दिवसीय प्रशिक्षण
इसे भी पढ़ें- नाबालिग सहित 7 सड़क लुटेरे गिरफ्तार, नकली पिस्टल से करते थे लूटपाट
छह दिवसीय प्रसिक्षण में नगर मिशन प्रबंधकों और अन्य सदस्यों द्वारा प्रशिक्षुओं को नगरपालिका अधिनियम सरकारी दस्तावेज से संबंधित जानकारियां, विभाग द्वारा संचालित विभिन्न केंद्र और राज्य की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, DAY-NULM, मुख्यमंत्री श्रमिक योजना, राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी.