झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

23 फरवरी से रांची में मैराथन का 5वां एडिशन, चरम पर है तैयारियां - रांची में 23 फरवरी से मैराथन

झारखंड की राजधानी रांजी में 23 फरवरी से मैराथन का 5वां एडिशन शुरु होगा. इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. जानें फिफ्थ एडिशन के लिए क्या है पुरस्कार?

5th edition of the marathon will be held in Ranchi from 23 February
प्रेस कांफ्रेंस

By

Published : Feb 5, 2020, 6:24 PM IST

रांची: शहर में 23 फरवरी की सुबह 5 बजे से झारखंड में मैराथन का पांचवा एडिशन शुरू होगा, फर्स्ट एडिशन 5,795 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया था. सेकंड एडिशन में 6,657 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जबकि थर्ड एडिशन में 7,221 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. वहीं, फोर्थ एडिशन में 8,254 खिलाड़ियों ने भाग लिया था और इसका पांचवा एडिशन 23 फरवरी को होगा.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-स्थापना दिवस समारोह में गरजे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- आरक्षण खत्म हुआ तो, कोयला भेजना भी कर देंगे बंद

फिफ्थ एडिशन पुरस्कारों का वितरण इस प्रकार है..

21 किलोमीटर श्रेणी में भारतीय महिलाएं एवं पुरुषों के लिए

  • प्रथम पुरस्कार-1,50,000
  • द्वितीय पुरस्कार-75,000
  • तृतीय पुरस्कार-51,000
  • चतुर्थ पुरस्कार-31,000
  • पंचम पुरस्कार-21,000


21 किलोमीटर श्रेणी गैर भारतीय महिलाएं और पुरुषों के लिए

  • प्रथम पुरस्कार-1,00,000
  • द्वितीय पुरस्कार-50,000
  • तृतीय पुरस्कार-25,000


10 किलोमीटर श्रेणी भारतीय महिलाएं और पुरुषों के लिए

  • प्रथम पुरस्कार-75,000
  • द्वितीय पुरस्कार-51,000
  • तृतीय पुरस्कार-21,000
  • चतुर्थ पुरस्कार-11,000
  • पंचम पुरस्कार-5,000


10 किलोमीटर श्रेणी 55 बरस के ऊपर भारतीय महिला और पुरुषों के लिए

  • प्रथम पुरस्कार-25,000
  • द्वितीय पुरस्कार-15,000
  • तृतीय पुरस्कार-10,000

10 किलोमीटर श्रेणी 14 बरस के नीचे भारतीय बालक और बालिकाओं के लिए

  • प्रथम पुरस्कार-10,000
  • द्वितीय पुरस्कार-7,500
  • तृतीय पुरस्कार-5,000
  • चतुर्थ पुरस्कार-3,000
  • पंचम पुरस्कार-2,000


मैराथन के लिए इस प्रकार है रूट चाट

  • 21 किलोमीटर का रूट मोरहाबादी मैदान से होते हुए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी तक जाएगा.
  • 10 किलोमीटर का रूट मोरहाबादी मैदान से चांदनी चौक तक जाएगा.
  • 5 किलोमीटर तक का रूट मोरहाबादी मैदान से लेकर के प्रेमसंस मोटर तक जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details