रांचीःझारखंड पुलिस में कोरोना से वर्तमान में 512 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, रांची जिला बल में एक भी पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित नहीं हैं. रांची के अलावा गोड्डा, धनबाद, कोडरमा, रामगढ़, पलामू में भी कोई पुलिसकर्मी संक्रमित नहीं है. पुलिसकर्मियों के बीच सर्वाधिक संक्रमण स्पेशल ब्रांच और खूंटी जिला में हैं. स्पेशल ब्रांच में 93 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं, वहीं खूंटी जिला बल में 50, जबकि लोहरदगा में 30 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में 24 घंटे में मिले 5,541 कोरोना के नए मरीज, 124 लोगों की गई जान
कहां-कहां, कितने संक्रमित
राज्य पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के मुताबिक, सिमडेगा में 10, गुमला में 15, जमशेदपुर में 24, चाईबासा में 20, सरायकेला में 6, गढ़वा में 12, लातेहार में 23, हजारीबाग में तीन, चतरा में 8, गिरिडीह में 6, बोकारो में 7, दुमका में 2, देवघर में 7, जामताड़ा में 3, पाकुड़ में 1, साहिबगंज में 4, रेल जमशेदपुर में 5, रेल धनबाद में 1, जैप 1 में 18, जैप-2 में शून्य, जैप 3 में 3, जैप 4 में 2, जैप-5 में शून्य, जैप-6 में 10, जैप-7 में शून्य, जैप-8 में 11, जैप-9 में 8, जैप-10 में 29, राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल में 3, आईआरबी-1 में 6, आईआरबी-2 में शून्य, आईआरबी-3 में 5, आईआरबी-4 में 22, आईआरबी-5 में 4, आईआरबी-6 में शून्य, आईआरबी-7 में 10, सैप-1 व 2 में सात, जगुआर में 16, पुलिस मुख्यालय में चार, एसीबी में 11, सीआइडी में 1, एटीएस में 2, आईटीएस में 1, सीटीसी मुसाबनी में 2 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं.
अब तक कुल 6276 पुलिसकर्मी हो चुके हैं संक्रमित
राज्य में अबतक कुल 6276 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं, जिनसें से 512 वर्तमान में संक्रमित हैं. 5,744 पुलिसकर्मी पूरी तरह कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं अब तक 20 पुलिसकर्मियों की मौत कोरोना से हुई है.