रांची: झारखंड सरकार ने 2017 बैच के 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी. साथ ही जारी की गयी अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उन अनुमंडलों में पहले से पोस्टेड राज्य प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग में अपना योगदान देंगे.
इसे भी पढे़ं:-धनबाद DC और SSP ने प्रभावित इलाके का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश
क्या है अधिसूचना
जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार खूंटी में समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार के परियोजना निदेशक हेमंत सती को ट्रांसफर करते हुए खूंटी का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. साथ ही उन्हें कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियां भी दी गई हैं. वही गुमला में पोस्टेड समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार की प्रोजेक्ट डायरेक्टर की कीर्तिश्री को रामगढ़ का एसडीओ बनाया गया है.
वहीं, पाकुड़ में समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार के परियोजना निदेशक कुमार ताराचंद को हजारीबाग बरही अनुमंडल का एसडीओ बनाया गया है. इसके साथ ही जामताड़ा में समेकित जनजातीय विकास प्राधिकार के परियोजना निदेशक नीतीश कुमार सिंह को बोकारो के बेरमो अनुमंडल का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. दुमका में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की निदेशक प्रेरणा दीक्षित को गिरिडीह का एसडीओ बनाया गया है. रामगढ़, बरही, बेरमो और गिरिडीह के एसडीओ की जिम्मेदारी के साथ ही अधिकारियों को कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियां भी दी गई हैं.