रांचीः कोल इंडिया/सीसीएल के 46वें स्थापना दिवस के अंतर्गत कोल इंडिया द्वारा सीसीएल को माइन्स सेफ्टी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतू ‘कॉरपोरेट सेफ्टी अवार्ड’ (प्रथम अवार्ड) से सम्मानित किया गया. इसी तरह सीसीएल के मगध-आम्रपाली क्षेत्र को बेस्ट परफॉरमेंस के लिए सम्मानित किया गया. जबकि माइंस सेफ्टी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक (सेफ्टी) एसवी मराठे को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया, जबकि सिब्रिया लकड़ा, ईपी टर्नर, एनके को ‘बेस्ट महिला ऑपरेटर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया.
कोल इंडिया/सीसीएल का 46वां स्थापना दिवस, माइंस सेफ्टी में सीसीएल को प्रथम पुरस्कार
कोल इंडिया/सीसीएल के 46वें स्थापना दिवस के अंतर्गत कोल इंडिया की ओर से सीसीएल को माइंस सेफ्टी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘कॉरपोरेट सेफ्टी अवार्ड’ (प्रथम अवार्ड) से सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की धरोहर श्रृंखला का 23वां वीडियो जारी, आजादी की लड़ाई में सेवादल की अहम भूमिकाः रामेश्वर
सीएमडी पीएम प्रसाद ने अपने संबोधन में सभी को स्थापना दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गर्व एवं खुशी का दिन है. सीसीएल विगत वर्षों से लगातार तरक्की कर देश की उर्जा आवश्यकता को पूरी करने की अपनी जिम्मेदारी का सफल निर्वहन कर रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, श्रमिक प्रतिनिधिगण एवं स्टेकहोल्डर्स का सदैव सहयोग मिलता आया है. प्रसाद ने कहा कि कंपनी नवंबर माह में पिछले अवधि (नवंबर 2019) की तुलना में उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने का हरसंभव प्रयास करेगा. प्रसाद ने लक्ष्य पर बल देते हुए कहा कि सीसीएल लक्ष्य प्राप्त करते हुए कोल इंडिया के लक्ष्य एक बिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पूरा करने में अपना बहुमूल्य योगदान देगा.
कोल इंडिया/सीसीएल के स्थापना दिवस के अवसर माननीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी, कोल इंडिया अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल एवं अन्य अतिथिगण ने वेबिनार के माध्यम से कोल इंडिया के अनुषंगी कंपनियों को संबोधित किया और सभी को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सीसीएल मुख्यालय में वेबिनार का प्रसारण किया गया.