झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के 45 नेत्र चिकित्सकों को मिला कोरोना वॉरियर्स सम्मान, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- राज्य में जल्द लागू होगा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट - medical protection act

झारखंड ऑप्थलिक सोसायटी और IMA झारखंड चैप्टर की ओर से बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 45 नेत्र रोग विशेषज्ञों को कोरोना वारियर्स अवार्ड (Corona Warriors honor) से सम्मानित किया गया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में शीघ्र मेडिकल प्रोटेक्शन कानून (Medical Protection Law) लागू किया जाएगा.

45-eye-doctors-of-jharkhand-got-corona-warriors-honor
झारखंड के 45 नेत्र चिकित्सकों को मिला कोरोना वॉरियर्स सम्मान

By

Published : Aug 11, 2021, 9:54 PM IST

रांचीः झारखंड ऑप्थलिक सोसायटी और IMA झारखंड चैप्टर की ओर से बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में कोरोना संक्रमण काल में बेहतर भूमिका निभाने वाले 45 नेत्र चिकित्सकों को कोरोना वारियर्स अवार्ड (Corona Warriors honor) से सम्मानित किया गया. इन डॉक्टरों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के हाथों सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह को संबंधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चार राज्यों के मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का अध्ययन किया जा रहा है और शीघ्र ही झारखंड में भी मेडिकल प्रोटेक्शन कानून (Medical Protection Law) लागू किया जाएगा, ताकि डॉक्टर निर्भीक होकर मरीजों का इलाज कर सकें.

यह भी पढ़ेंःनिक्की और सलीमा को सीएम हेमंत सोरेन ने किया सम्मानित, 50-50 लाख रुपये का दिया चेक

बोकारो सदर अस्पताल के नेत्र चिकित्सक डॉ पिंकी पाल ने कहा कि सम्मान पाकर काफी खुश है. सम्मान मिलने के बाद कोरोना के संभावित तीसरी लहर से निपटने का हौसला और बुलंद हुआ है. वहीं, रिम्स के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल प्रसाद ने कहा कि इस तरह के सम्मान मिलने से डॉक्टरों में जोश और कुछ कर गुजरने का जज्बा मजबूत होता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जान जोखिम में डालकर संक्रमितों की किया सेवा

ऑप्थलमिक सोसाइटी ऑफ झारखंड की डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि वैश्विक संकट के दौरान पूरी दुनिया के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहे हैं. वहीं, समाज के कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने चिकित्सकों और कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में देश के कई जगहों पर डाक्टरों के साथ ज्यादती हुई. डॉक्टरों पर हमला किए गए. इसमें महिला डॉक्टर भी शिकार हुई हैं. इसके बावजूद बिना रूके और बिना थके जनसेवा में लगे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए कानूनी प्रावधान करें.

इन डॉक्टरों को मिला सम्मान

डॉ. नागेंद्र पंडित, डॉ. भरत सिंह, डॉ. आशिमा रानी तिग्गा, डॉ. प्रियंका प्रियदर्शी, डॉ. प्रीतीश प्रोनोय, डॉ. सरवर आलम, डॉ. स्मिता आनंद, डॉ. तनीषा ओझा, डॉ. पिंकी पाल, डॉ. नेहा शिल्पी, डॉ. समरीन सरवर, डॉ. सरोजिनी मुर्मू, डॉ. बिभा सिंह, डॉ. कुमारी रीना सिंह, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. शबाज हुसैन, डॉ. शक्तिनाथ सिंह, डॉ. पल्लवी पूर्णिमा सिंह, डॉ. आशिता एएस, डॉ. सुमन, डॉ. पायल मुखर्जी, डॉ. जयप्रकाश नरोलिया, डॉ. मृणाल सिंह, डॉ. धीरेंद्र कुमार, डॉ. सीमा, डॉ. दीप्ति तिवारी, डॉ. सुचित्रा कुमारी, डॉ. विजय लक्ष्मी मीणा, डॉ. रूपा एपिल, डॉ. शेफा हबीब, डॉ. तरुणी कुमारी, डॉ. शिरिल संदीप सवाईयान, डॉ. अंताभा बंद्योपाध्याय, डॉ. आंचल प्रिया, डॉ. एमडी रघीब तौहीद, डॉ. अनुपमा, डॉ. शुभम हर्ष, डॉ. पल्लवी सिन्हा, डॉ. शाजिया तबस्सुम, डॉ. शिल्पा हेमब्रोम, डॉ. अभिषेक कुमार सिन्हा, डॉ. अर्चना सिन्हा, डॉ. सरोजनी मुर्मू, डॉ. शिल्पा संचिता और डॉ. मयूरी भट्टाचार्य आदि डॉक्टरों को सम्मान मिला.

कोरोना काल में निधन हुए डॉक्टरों के परिजनों को किया गया सम्मानित

इसके साथ ही समारोह में कोरोना काल में मरीजों की सेवा करते निधन हुए नेत्र चिकित्सकों के परिजनों को स्वास्थ्य मंत्री ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इसमें डॉ. कृष्ण मुरारी शाह, डॉ. सुजीत कुमार पाल और डॉ. चंद्रिका किशोर ठाकुर शामिल थे. इसके साथ ही वीडियो सत्र के विजेता डॉ. राहुल प्रसाद को गोल्ड मैडल, डॉ. वीएस गुप्ता और डॉ. विभूति कश्यप को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details