रांचीःनगर निगम सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तृतीय घटक के तहत लाभुकों को आवास की चाबी सौंपी गई. मेयर आशा लकड़ा की ओर से बिरसा मुंडा स्मृति पार्क स्थित आवासीय परियोजना के लाभुकों को आवास आवंटित करने के बाद अपनी उपलब्धियां गिनाईं.
बिरसा मुंडा स्मृति पार्क स्थित आवासीय परियोजना के 43 लाभुकों को आवास आवंटित, मेयर ने सौंपी चाबी
मेयर आशा लकड़ा की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 43 लोगों को आवास आवंटन किया गया. इसके साथ ही उन्होंने लाभुकों को आवास की चाबी सौंप दी.
इसे भी पढ़ें-सीएम निजी कार्यक्रम में बोकारो के खुटरी पहुंचे, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन भी रहे साथ
यह व्यवस्था
मेयर आशा लकड़ा की ओर से 43 लोगों को आवास आवंटन किया गया. वहीं इससे पहले भी वहां के लाभुकों के बीच आवास का आवंटन किया गया है. बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में कुल 180 जी प्लस तीन आवास दो ब्लॉक में बने हैं. इस योजना के तहत बने प्रत्येक आवास 316 वर्गफीट का है. आवास में एक बेड रूम, किचेन, बाथरूम, एक लिविंग हॉल और बालकनी का प्रावधान किया गया है. इस आवास आवंटन कार्यक्रम में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पहान, रांची नगर निगम के पदाधिकारीगण समेत लाभुक उपस्थित रहे.