झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में 400 चिकित्सकों को 4 माह से नहीं मिला वेतन, चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

झारखंड में जनवरी 2021 में ज्वाइन करने वाले 400 चिकित्सकों को चार माह बाद भी वेतन नहीं मिला है. इससे इनका आर्थिक स्थिति दिन ब दिन खराब हो रही है. इसको लेकर चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर वेतन दिलाने की मांग की है.

400-doctors-in-jharkhand-not-getting-salary-from-last-five-month
झारखंड में 400 चिकित्सकों को 4 माह से नहीं मिला वेतन

By

Published : May 9, 2021, 4:22 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना से जंग में सबसे आगे चिकित्सकों को झारखंड में 4 महीने से तनख्वाह नहीं मिल सकी है. इससे चिकित्सकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है.

चिकित्सकों ने वेतन के लिए लिखी सीएम को चिट्ठी
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में गर्भवती महिलाएं खुद को कैसे रखें सुरक्षित, पढ़ें यह खास रिपोर्ट

ज्वाइन करने के बाद से नहीं मिला वेतन
दरअसल, करोना में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष लगभग 380 चिकित्सकों की बहाली की गई थी जो जनवरी 2021 से स्वास्थ्य विभाग के अनुशंसा के बाद राज्य के विभिन्न अस्पतालों में सेवा दे रहे हैं लेकिन जनवरी माह से ज्वाइन करने के बाद अब तक उन्हें वेतन नहीं मिला है. जिससे सभी चिकित्सकों की आर्थिक स्थिति खराब है.

वेतन नहीं मिलने को लेकर नाखुश चिकित्सकों ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखते हुए यह मांग की है कि मई माह में अगर वेतन नहीं मिला तो वह भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे. चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर वेतन देने की गुहार लगाई है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनकी आर्थिक स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही है. इसलिए वेतन दिलाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details