झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के 4 साल: करीब 7% विकास दर से बढ़ रहा है झारखंड, धीरे-धीरे बढ़ रही है प्रति व्यक्ति आय

4 years of Hemant Soren government. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के चार साल पूरे होने को हैं. इन चार चालों में कोरोना ने काफी आर्थिक चोट पहुंचाया है. हालांकि कोरोना की मार से अब राज्य की अर्थव्यवस्था उबर चुकी है. राज्य में विकास की रफ्तार 7 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रही है, जिसके आने वाले सालों में और बढ़ने की संभावना है. Jharkhand is growing at about 7% growth rate.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2023, 5:59 AM IST

अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल के साथ संवाददाता भुवन किशोर झा की खास बातचीत

रांची: हेमंत सरकार अपने कार्यकाल का 4 वर्ष पूरा करने जा रही है. इन बीते सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था शुरुआत में तो कमजोर रही मगर धीरे-धीरे मजबूत होता गया. आंकड़ों पर नजर दौराएं तो स्पष्ट होता है कि रघुवर दास के कार्यकाल 2014-19 की तूलना में 2019-23 के कार्य अवधि में झारखंड की अर्थव्यवस्था कमजोर रही. इसके पीछे कोरोना मुख्य वजह माना जा रहा है जिसके कारण ना केवल झारखंड बल्कि देश दुनियां की आर्थिक स्थिति को झकझोर कर रख दिया.

ETV BHARAT GFX

हालांकि, कोरोना से उबरते ही राज्य की अर्थव्यवस्था ने रफ्तार पकड़ी जिस वजह से विकास दर 2021-22 में अप्रत्याशित दिखा. जाने माने अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल ने ईटीवी रांची संवाददाता भुवन किशोर झा के साथ खास बातचीत के दरम्यान कहा कि राज्य में विकास दर आनेवाले वित्तीय वर्ष 2024-25 में 7.5% रह सकती है.

ETV BHARAT GFX
इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता: जानेमाने अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल ने राज्य की मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन के साथ साथ कृषि, मैन्युफैक्चरिंग, निर्माण और सर्विस क्षेत्र को बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई है. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पिछले साल एलनिनो की वजह से कृषि क्षेत्र काफी प्रभावित हुआ है. अगले वर्ष कृषि क्षेत्र में काफी सुधार होने की संभावना है. सरकार को भी सिंचाई के साथ-साथ कृषि उपकरण पर जोर देना चाहिए.
ETV BHARAT GFX

2024-25 में 7.5 प्रतिशत तक जा सकती है विकास दर: उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग, निर्माण और सर्विस क्षेत्र भी महत्वपूर्ण है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 7.5% विकास दर होने की उम्मीद जताते हुए हरिश्वर दयाल ने कहा कि राज्य में पर्यटन की असीम संभावना है. इस क्षेत्र को विकसित करने से ना केवल राजस्व में वृद्धि होगी बल्कि रोजगार की संभावना भी बढेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details